रीवा में डायल 100 की ऑन-ड्यूटी लापरवाही, घायल स्ट्रीट डॉग के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी

मध्य प्रदेश के रीवा से आपातकालीन सेवा वाहन डायल 100 के ऑन-ड्यूटी ड्राइवर की लापरवाही का मामला सामने आया है. रीवा में देर रात डायल-100 के ड्राइवर ने बीच सड़क पर बैठे एक स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया. ये घटना कैमरे में कैद हो गई.क्लिप वायरल होने के तुरंत बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए.;

( Image Source:  Social media - X )
Edited By :  कुसुम शर्मा
Updated On : 17 Jan 2025 1:44 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा से आपातकालीन सेवा वाहन डायल 100 के ऑन-ड्यूटी ड्राइवर की लापरवाही का मामला सामने आया है. रीवा में देर रात डायल-100 के ड्राइवर ने बीच सड़क पर बैठे एक स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया. ये घटना कैमरे में कैद हो गई.

बता दें कि रिकॉर्ड वीडियो में एक गली में पहले से ही घायल कुत्ता सड़क के बीचों-बीच बैठा हुआ है. जैसे ही उसने वाहन को देखा, वो उठकर लंगड़ाते हुए सड़क पार करने की कोशिश करने लगा, लेकिन चोटों के कारण वो ऐसा नहीं कर सका. और पलक झपकते ही डायल-100 की गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. हालांकि, ड्राइवर ने एक सेकंड के लिए गाड़ी रोकी, उसे एहसास हुआ कि वाहन ने किसी को टक्कर मारी है, लेकिन उसने रुककर देखने की कोशिश भी नहीं की.

जांच के दिए गए आदेश

घटना बुधवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे रीवा के दूध मंडी इलाके में हुई, जब डायल-100 गश्त पर निकली थी. ड्राइवर ने सड़क पर सो रहे कुत्ते को कुचल दिया. किसी भी पुलिसकर्मी ने ये देखने की कोशिश नहीं की कि कुत्ता जिंदा है या नहीं.

लेकिन घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया और लोगों ने लापरवाह डायल-100 ड्राइवर की कड़ी आलोचना की. क्लिप वायरल होने के तुरंत बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए.

Similar News