कांग्रेस को फिर आई किसानों की याद, जानें क्यों खाद की बोरियों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे विधानसभा
भोपाल में कांग्रेस आज सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में खाद की बोरियां लेकर विधानसभा की ओर बढ़े. इस बीच पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए. इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.;
मध्य प्रदेश के भोपाल में सोमवार से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. वहीं इस सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस पार्टी कई मुद्दें भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं, बच्चियों के उत्पीड़न, किसानों की समस्या, बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार को घेर रही है. इसी क्रम में शक्ति प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर गई.
दरअसल भोपाल के जवाहर चौक से शुरू होकर रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहे से होती हुई विधानसभा की तरफ कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिरकत की.
प्रदर्शन में पहुंचे ये नेता
पूर्व सीएम कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी मौजूद रहे . इस दौरान पूर्व CM कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया और BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तस्वीर आप सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर क्षेत्र में घोटाला है. दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मध्य प्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है.
किसानों पर क्या बोले कमलनाथ?
सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो क्षेत्र 70 प्रतिशत तक कृषि क्षेत्र पर आधारित है. ऐसे क्षेत्र में किसानों के साथ कितना अन्याय हो रहा है. फिर वो खाद की बात, बीज की बात, सही दामों पर खरीदने की बात ही क्यों न हो. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे किसानों के साथ बहुत अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि आप इस राजनीतिक परिवर्तन को पहचानिये.
ब्लैक में बेची जा रही नकली खाद
वहीं इस प्रदर्शन के दौरान खाद की बोरियां लेकर कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विधायक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान खाद न मिलने के कारण परेशान है. उन्होंने बताया कि इनके दामों में बदलाव न होने के कारण काफी परेशान है. जो दा 12 साल पहले सोयाबीन के थे. वही दाम आज भी मिल रहे है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो खाद नहीं मिल रहा दूसरा ब्लैक में भी बेचा जा रहा है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को देखते हुए भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि शहर में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 1500 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.