हाई प्रोफाइल पार्टियां, नशे का करोबार और निशाने पर केवल जवान लड़कियां... मछली गैंग ऐसे कर रहा था मोटी कमाई

Drugs Network: भोपाल पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. आरोपी यासीन बड़ी-बड़ी पार्टियों में लड़कियों को मुफ्त में नशा कराता था. एक बार नशा करने के बाद उन्हें लत लग जाती थी, इसके बाद अगर वह ड्रग्स की मांग करती तो यासीन उनसे पैसे मांगता था.;

( Image Source:  canava )

Drugs Network: भोपाल में पिछले कुछ दिनों से ड्रग्स का रैकेट चलाया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इसका भंडाफोड़ किया. यहां पर यासीन अहमद नाम का शख्स ड्रग रैकेट चला रहा था. वह हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियों को फ्री में नशे कराता था. जैसे ही उन्हें लत लग जाती थी वह उनसे मोटी रकम वसूलता था.

पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह मछली गैंग के नाम से जाना जाता है. क्राइम ब्रांच की टीम ने अंशुल सिंह भूरी को अरेस्ट किया है, जो कि कई अपराध में शामिल रहा. इस बीच अहमद (मछली नाम से फेमस) के चाचा शहरयार अहमद उर्फ शेरू ने बीजेपी भोपाल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पद से इस्तीफा दे दिया है.

अहमद के चाचा ने दिया इस्तीफा भाजपा नेता शेरू ने लिखा, आपराधिक गतिविधि के मामले में मेरे बड़े भाई के परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया गया है. इससे मेरी पार्टी की छवि खराब हो गई है. इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. बता दें कि दूसरा आरोपी अंशुल सिंह उर्फ भूरी कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद का बेटा है. यानी इस ड्रग्स केस में भाजपा और कांग्रेस दोनों से जुड़े लोग शामिल हैं.

मछली गैंग कैसे करता है शिकार?

जानकारी के अनुसार, यासीन अहमद मछली और उसकी गैंग के सदस्य मिलकर ड्रग्स का रैकेट चलाते हैं. यासीन ने खुद एक वीडियो में अपना नाम जॉकी बताया. वह 2 अगस्त को भोपाल में बड़ी पार्टी करने वाला था. इससे पहले ही इसके काले धंधे का सच सामने आ गया.

आरोपी यासीन बड़ी-बड़ी पार्टियों में लड़कियों को मुफ्त में नशा कराता था. एक बार नशा करने के बाद उन्हें लत लग जाती थी, इसके बाद अगर वह ड्रग्स की मांग करती तो यासीन उनसे पैसे मांगता था. उसता क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में नेटवर्क फैला हुआ था. बता दें कि वह एमडी ड्रग्स, कोकीन और चरस सप्लाई करता था. ड्रग्स मामले को लेकर एमपी में राजनीति भी शुरू हो गई है. कई पार्टियों ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि अंशुल सिंह कांग्रेस का युवा चेहरा है. इसने ही कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव लड़ा था.

Similar News