200 पुलिस जवान और 500 सीसीटीवी कैमरे... सीवर में छुपा था 5 साल की बच्ची का किडनैपर, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Bhopal News: भोपाल पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 15 अक्टूबर से लापता बच्ची को बरामद कर परिजन को सौंपा है. उसको किडनैप कर लिया गया था और 5 दिनों बाद 5 साल की मासूम अपने घर लौटी है. आरोपी पुलिस से बचकर भागता रहा, लेकिन पकड़ा गया.;
Bhopal News: भोपाल में 15 अक्टूबर को 5 साल की बच्ची की किडनैपिंग का मामला सामने आया था. बच्ची को उसके माता-पिता ने गली-मोहल्ले, रिश्तेदार के घर हर जगह ढूंढा फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस तभी से बच्ची की तलाश में जुटी रही. अब पांच दिनों से बाद बच्ची मिली है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
NBT की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम बनाई, जिसमें 200 जवान शामिल थे. पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी को अरेस्ट कर लिया. जांच में पता चला कि वो सीवेज पाइप में छुपकर बैठा हुआ था.
क्या है मामला?
यह मामला भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 15 अक्टूबर की शाम को 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर के पास एक बच्ची खेल रही थी, तभी बाबू उर्फ अजीत राय उसे लेकर चला गया था. बच्ची जब घर नहीं पहुंची को परिजन परेशान हो गए.
फिर किसी ने बताया कि अजीत उसे लेकर गया है. इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर में नाके लगाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस ने आरोपी की तलाश करना शुरू किया. इस दौरान लगभग 200 जवान तैनात किए गए, साथ ही शहर भर के 400-500 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. फिर पता चला कि आरोपी ने बच्ची को पहले रानी कमलापति स्टेशन तक ले जाया था. आरोपी की पहचान श्याम नगर मल्टी निवासी अजीत राय के रूप में हुई. पुलिस के डर से अजीत राय बच्ची को ISBT के पास छोड़कर भाग गया.
सीवेज पाइप में छिपा था आरोपी
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रखा. आखिरकार शनिवार (18 अक्टूबर) को वह पकड़ा गया. शनिवार सुबह उसे स्टेशन बजरिया के पास एक बड़े सीवेज पाइप के अंदर छिपा हुआ था. पूछताछ में उसने बच्ची को अपहरण करने और उसके साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया. अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बच्ची को क्यों गिरफ्तार किया गया. कहीं कोई पुरानी रंजिश तो नहीं अभी इस तरह का खुलासा नहीं हुआ है.