पांच शादियों से भी नहीं भरा मन, दोस्त की बहन पर आया दिल; जब इनकार किया तो कर दी हत्या

भोपाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपने दोस्त की हत्या कर डाली क्योंकी उसे उसकी बहन के साथ शादी करनी थी. इसपर जब दोस्त ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार डाला. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में थी. उसपर 32 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

भोपाल पुलिस ने एक शातिर अपराधी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. अपराधी की पहचान विकास जायसवाल उर्फ अवकेश के रूप में हुई है. आरोप है कि विकास ने अपने दोस्त संदीप प्रजापति की हत्या कर डाली. हैरान करने वाली बात ये रही कि ये हत्या शादी करने के लिए की गई थी. इस युवक की पहले ही पांच शादियां हो चुकी है. छठी शादी करना चाहता था वो भी अपने दोस्त की मौसेरी बहन के साथ. इसपर दोस्त ने विरोध किया. गुस्से में आकर विकास ने उसे मौत के घाट उतार डाला.

आपको बता दें कि विकास अलग-अलग राज्यों में अलग पहचान बना कर रहता था. इसके लिए उसने कई आधार कार्ड भी बनवाए. इस तरह अब तक वो पांच शादियां कर चुका है और कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है. इससे पहले तक उसके कई राज्यों में रिकॉर्ड रह चुके हैं. हालांकि भोपाल पुलिस ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.

विकास पर इतने रुपये का इनाम घोषित

वहीं पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. दोस्त की बहन के साथ शादी करने के लिए उसने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार डाला. हत्या की वारदात पिछले साल 2024 में 2 दिसंबर को घटी थी. हालांकि इस हत्या के आरोप में विकास अकेला नहीं था. इस जुर्म में उसके दो दोस्तों ने भी उसका साथ दिया था. विकास के दोस्तों की पहचान उत्कर्ष और आदर्श के रूप में हुई है. वहीं विकास के साथ-साथ पुलिस ने इन दो में उत्कर्ष की गिरफ्तारी की है. लेकिन आदर्श अभी भी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.

कई मुश्किलों के बाद हुई गिरफ्तारी

यह पहली बार नहीं जब इस तरह के अपराध को विकास ने अंजाम दिया हो कई राज्यों में अपहरण से लेकर कई मामलों में उसका हाथ रहा है. इस मामले में भी कुछ ऐसा हुआ हत्या के बाद संदीप के परिजनों से फिरौती मांगनी चाही. क्योंकी किसी भी तरह का शक उसपर न जाए. इसके बाद अपनी सिम भी बेच दी. छत्तिसगढ़ का रहने वाला था लेकिन खुद को बिहार का बताने लगा. हत्या के बाद कई राज्यों में घूमा. पूछताछ में बताया गया कि नागपुर, कोलकाता, असम, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक होते हुए हैदराबाद पहुंचा था. सात राज्यों में उसकी तलाशी हुई जिसके बाद हैदराबाद से पकड़ा गया. यहां ड्राइवर का काम कर रहा था.

कहा हैं विकास की पांच पत्नीयां?

क्योंकी पुलिस ने विकास की गिरफ्तारी की है. अब उसकी पांच पत्नियों की जानकारी निकालने में पुलिस जुटी हुई है. यह तलाशा जा रहा है कि वह अभी इनके साथ टच में है या नहीं. साथ ही पुलिस को ये भी शक है कि क्या इन महिलाओं का भी इन अपराधों में हाथ है. उम्मीद ये भी की जा रही है कि इनकी जानकारी मिलेगी तो कुछ अहम सुराग भी मिल सकते हैं. वहीं जिन लड़कियों से विकास की शादी हुई उन्हें उसने अमीर घर का बताकर फंसाया और शादी कर ली. 

Similar News