AIIMS जैसे अस्पताल में भी महिला नहीं सुरक्षित! लिफ्ट में युवक ने की लूटपाट, CCTV में कैद खौफनाक वारदात
भोपाल AIIMS से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;
Bhopal AIIMS
भोपाल स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. देश के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पतालों में गिने जाने वाले AIIMS के भीतर ही एक महिला कर्मचारी के साथ खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
यह पूरी घटना अस्पताल की लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो के सामने आने के बाद न सिर्फ अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि यह बहस भी तेज हो गई है कि क्या अस्पताल जैसी जगहों पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
लिफ्ट में अकेली थी महिला कर्मचारी
पीड़िता का नाम वर्षा सोनी बताया जा रहा है, जो AIIMS भोपाल के स्त्री रोग विभाग में अटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के मुताबिक, वर्षा अपनी ड्यूटी के दौरान ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट में अकेली थीं. इसी दौरान एक युवक, जिसने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, लिफ्ट में घुसा और उनसे आंखों के विभाग की मंजिल के बारे में पूछने लगा.
तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही किया हमला
जैसे ही लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंची, आरोपी ने अचानक महिला पर झपट्टा मारा. उसने वर्षा को धक्का दिया और उनके गले से सोने की मोतियों वाली चेन और मंगलसूत्र छीन लिया. झटके में चेन टूटकर लिफ्ट में गिर गई, लेकिन आरोपी मंगलसूत्र लेकर लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही सीढ़ियों की ओर से फरार हो गया. यह वारदात रविवार शाम 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन की बताई जा रही है.
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
लिफ्ट के अंदर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में आरोपी का चेहरा मास्क से ढका हुआ नजर आ रहा है, जिससे उसकी पहचान करना फिलहाल मुश्किल हो रहा है. वीडियो के अनुसार आरोपी IPD गेट की ओर सीढ़ियों के रास्ते भागता हुआ दिखाई देता है. पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. वीडियो सामने आते ही सोशल पर यूजर्स ने सुरक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'बेरोजगारी चरम पर है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इसे आप रोजगार कह सकते है न्यू इंडिया में.'
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के समय लिफ्ट एरिया में कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. रविवार और 26 जनवरी की छुट्टी के कारण अस्पताल परिसर काफी हद तक खाली था. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़िता करीब 10 मिनट तक वहीं रोती रहीं, जिसके बाद एक गार्ड की नजर उन पर पड़ी और मामले की जानकारी दी गई.
पीड़िता ने बागसेवनिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.