भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS Delhi के बाहर की ग्राउंड रियलिटी चौंकाने वाली है. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों से आए मरीज और उनके परिजन सड़कों व खुले इलाकों में रात बिताने को मजबूर हैं. सरकारी रेन शेल्टर मौजूद होने के बावजूद चंद टेंट ही उपलब्ध हैं. कैंसर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज कड़ाके की ठंड में खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं.