Begin typing your search...

No Means No तो मिली मौत! समलैंगिक रिश्ते से मना किया तो बुआ ने कर दी भतीजी की हत्या, लोग बोले- कई महिलाओं से था संबंध

बिहार के मुंगेर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. 25 साल की बुआ ने समलैंगिक संबंध न बनाने पर 15 वर्षीय भतीजी की गाला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

No Means No तो मिली मौत! समलैंगिक रिश्ते से मना किया तो बुआ ने कर दी भतीजी की हत्या, लोग बोले- कई महिलाओं से था संबंध
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 27 Jan 2026 1:01 PM

बिहार के मुंगेर जिले से सामने आई इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार, बल्कि पूरे इलाके को झकझोर दिया है. मामला ऐसा है, जिसमें एक युवती पर अपनी ही नाबालिग भतीजी की हत्या का आरोप लगा है. जिस रिश्ते को सुरक्षा और भरोसे की ढाल माना जाता है, उसी के भीतर यह अपराध पनपा. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से सच्चाई सामने आ गई.

मृतका 15 साल की थी और इसी साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाली थी. परिवार के अनुसार वह पढ़ाई में तेज थी और आगे बढ़ने के सपने देख रही थी. शनिवार की शाम आरोपी बुआ ने उसे यह कहकर अपने घर बुलाया कि घर पर कोई नहीं है और काम में मदद चाहिए. पिता की अनुमति लेकर किशोरी बुआ के घर गई, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह बुलावा उसकी जिंदगी का आखिरी पड़ाव बन जाएगा.

किशोरी की सगी बुआ है आरोपी महिला

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की उम्र करीब 25 वर्ष है और वह मृतक किशोरी की सगी बुआ है. वह मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. घटना के समय घर में केवल वही मौजूद थी, क्योंकि उसकी मां मायके गई हुई थी और पिता लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं. इसी पारिवारिक परिस्थिति में आरोपी को घर में अकेले रहने की आदत थी.

इनकार बना टकराव की वजह

परिजनों के बयान के मुताबिक, पीड़िता लड़की से समलैंगिक संबंध बनाने की कोशिश कर रही थी. किशोरी ने जब आरोपी का विरोध किया और मामले को उजागर करने की बात कही, तो स्थिति बेकाबू हो गई. आरोप है कि इसी दौरान युवती ने आपा खो दिया और रुद्राक्ष की माला से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह पूरा घटनाक्रम भरोसे और रिश्तों की मर्यादा पर गहरा सवाल खड़ा करता है.

हत्या को छिपाने की कोशिश

घटना के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए एक अलग कहानी गढ़ी. वह बदहवास हालत में किशोरी के पिता के पास पहुंची और दावा किया कि बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने यह भी कहा कि वह कुछ देर के लिए बाथरूम गई थी और पीछे से यह हादसा हो गया. लेकिन घटनास्थल की स्थिति और शरीर पर मिले संकेतों ने पुलिस को शक में डाल दिया.

ग्रामीणों ने क्या कहा?

ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी के व्यवहार को लेकर कई बातें पुलिस को बताईं. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी का रहन-सहन बाकी महिलाओं से अलग माना जाता था. वह अक्सर घर से कम निकलती थी और सामाजिक कार्यक्रमों में उसकी भागीदारी सीमित रहती थी. लोगों का कहना है कि वह बॉयकट बाल रखती थी और लड़कों जैसे कपड़े पहनती थी. साथ ही वह गांव की महिलाओं को पैसों का लालच देकर उससे संबंध बनाने का दबाव बनाती थी. हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि वह केवल तथ्यों और सबूतों के आधार पर ही आगे बढ़ रही है.

आरोपी ने बार बार बदला बयान

पूछताछ के दौरान आरोपी के बयान बार-बार बदले, जिससे पुलिस का शक और गहरा हुआ. फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और प्रारंभिक मेडिकल संकेतों ने भी आत्महत्या की थ्योरी को कमजोर किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग मिले.

गला घोंटकर की गई हत्या: पुलिस

मुंगेर सदर के एसडीपीओ कुमार अभिषेक के अनुसार, पुलिस ने सूचना मिलते ही तेजी से कार्रवाई की. आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें कई अहम सुराग मिले. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. शुरुआती तौर पर मामला गला घोंटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस का कहना है कि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा. रिपोर्ट से यह साफ होगा कि मौत किस तरह हुई और किन परिस्थितियों में यह वारदात अंजाम दिया गया.

crimeबिहार
अगला लेख