Begin typing your search...

पत्नी की दूसरी शादी से बौखलाए जीजा ने साले की नाक काटी और उसे लेकर भाग आया, Video बनाकर बताई पूरी कहानी

राजस्थान के जोधपुर में पत्नी की दूसरी शादी से नाराज एक युवक ने अपने ही साले की नाक काट दी. आरोपी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हुए फरार हो गया. जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पत्नी की दूसरी शादी से बौखलाए जीजा ने साले की नाक काटी और उसे लेकर भाग आया, Video बनाकर बताई पूरी कहानी
X
( Image Source:  @NCMIndiaa- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Jan 2026 5:00 PM IST

राजस्थान के जोधपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत, कानून और समाज तीनों को झकझोर दिया है. पत्नी की दूसरी शादी से टूटे एक युवक ने बदले की आग में ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि पूरा इलाका सन्न रह गया. लूणी थाना क्षेत्र की इस घटना में जीजा ने अपने ही साले की नाक काट दी और कटी हुई नाक को लेकर फरार हो गया. इतना ही नहीं, आरोपी ने वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया.

वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कार में बैठा आरोपी अपने हाथ में कटी नाक दिखाता हुआ खुद को पहचान रहा है. घटना ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि शक और गुस्सा कैसे इंसान को हैवान बना देता है.

कार में बैठकर दिखाई कटी नाक, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में आरोपी युवक कार के अंदर बैठा नजर आता है. उसके हाथ में कटी हुई नाक साफ दिखाई दे रही है. वीडियो में वह खुद का नाम सहीराम मंडावर बताता है और कहता है कि उसने अपने ससुराल फिंच गांव जाकर साले की नाक काट दी है. वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

चार महीने पहले पत्नी ने की दूसरी शादी, शक ने लिया खौफनाक मोड़

पुलिस के मुताबिक आरोपी सहीराम (26 वर्ष) की शादी बचपन में ही हो गई थी, लेकिन दांपत्य जीवन शुरू नहीं हो पाया. करीब चार महीने पहले उसकी पत्नी ने आर्य समाज में किसी अन्य युवक से दूसरी शादी कर ली. सहीराम को शक था कि इस दूसरी शादी के पीछे उसके साले अशोक (30 वर्ष) की अहम भूमिका है. यही शक और नाराजगी धीरे-धीरे बदले की आग बन गई.

मौका पाकर धारदार हथियार से हमला, नाक काटकर फरार

रविवार (25 जनवरी) शाम करीब 4:30 बजे, फिंच गांव में सहीराम ने मौका देखकर अपने साले अशोक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में उसने अशोक की नाक काट दी और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया. लहूलुहान हालत में अशोक को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर एम्स रेफर किया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

पुलिस की सख्ती, आरोपी की तलाश में अलग-अलग टीमें

घटना की सूचना मिलते ही लूणी थाना पुलिस हरकत में आ गई. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं. संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है.

इलाके में दहशत, रिश्तों की हैवानियत पर सवाल

इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पत्नी की दूसरी शादी के शक ने जिस तरह एक व्यक्ति को हिंसा की हद तक पहुंचा दिया, उसने रिश्तों की नाजुकता और समाज में बढ़ती असहिष्णुता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वायरल
अगला लेख