Patna Hostel Case: FSL रिपोर्ट के बाद सम्राट चौधरी का बड़ा एक्शन, दोषियों पर अब गिरेगी गाज
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने Patna Hostel Case की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हाई-लेवल बैठक की. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि जो भी दोषी है, उसे बिना किसी देरी के गिरफ्तार किया जाए.
Patna Hostel Case
Patna Hostel Case: बिहार की राजधानी पटना में सामने आए हॉस्टल कांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की रिपोर्ट आने के बाद छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मामले ने और गंभीर मोड़ ले लिया है. इस संवेदनशील प्रकरण को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना हॉस्टल कांड की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हाई-लेवल बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी दोषी है, उसे बिना किसी देरी के गिरफ्तार किया जाए और मामले की जांच वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाई जाए.
FSL रिपोर्ट के बाद बढ़ी जांच की रफ्तार
सूत्रों के अनुसार, एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद छात्रा से यौन उत्पीड़न की आशंका पुष्ट हुई है. इसके बाद सरकार और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव और बढ़ गया है. इसी क्रम में गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से रियल-टाइम अपडेट लेने के लिए विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में डीजीपी विनय कुमार, एडीजी सीआईडी और आईजी पटना समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने जांच की प्रगति, अब तक मिले सुराग और आगे की रणनीति को लेकर अधिकारियों से विस्तार से सवाल-जवाब किए.
पुलिस को मिली खुली छूट
बैठक के दौरान सम्राट चौधरी ने पुलिस को पूरी छूट देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रा की मौत से जुड़े हर पहलू की गहन जांच हो और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा “जो भी दोषी है, उसे बिना देरी के गिरफ्तार किया जाए.”
इससे पहले भी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मामले को लेकर सख्त बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि “मैं कभी भी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं करता हूं. पुलिस स्वतंत्र है और काम कर रही है. जहानाबाद की बेटी के साथ अत्याचार हुआ है, एक-एक चीज की जांच करने का हमने आदेश दिया है. जो दोषी है, उसको माला पहनाने का काम हम नहीं करेंगे, हम उसको माला चढ़ाने का काम करेंगे. कोई अगर छोटी बच्ची के साथ इस तरीके का घिनौना काम करता है, उसको छोड़ेंगे नहीं.”





