क्रिसमस चैरिटी के नाम पर धर्मांतरण का आरोप, दिव्यांग महिला का मुंह दबाया, कहा- अगले जन्म भी अंधी बनेगी... BJP नेता की गुंडई का वीडियो वायरल

यह पूरा विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में अंजू भार्गव को नेत्रहीन महिला के साथ बदसलूकी करते और चेहरा पकड़ते साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस नेताओं ने इसे दिव्यांग महिला के साथ क्रूरता बताया और बीजेपी की नेता के व्यवहार की निंदा की.;

( Image Source:  X: @Anurag_Dwary Show translation )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक चर्च में कथित तौर पर नेत्रहीन (अंधे) बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगने के बाद बड़ा हंगामा हो गया. यह घटना 20 दिसंबर 2025 के आसपास हुई थी. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित चर्च में नेत्रहीन बच्चों को बुलाकर क्रिसमस कार्यक्रम के नाम पर उनका धर्म बदलवाया जा रहा है. इस आरोप के आधार पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग, जिनमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे, चर्च के बाहर और अंदर पहुंच गए. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जबलपुर जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव भी थी. 

हंगामा बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. चर्च में एक नेत्रहीन महिला बच्चों के साथ बैठी हुई थी.  अंजू भार्गव ने उन महिला से गुस्से में बात की और उनका चेहरा पकड़ लिया. वे उन पर भला-बुरा कहने लगीं और गाली-गलौज भी की. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने महिला को अपशब्द कहे, जैसे मांग में सिंदूर भरने वाली होने के बावजूद बच्चों को ईसाइयों के बीच लाने का आरोप लगाया. इस दौरान अंजू भार्गव का व्यवहार काफी आक्रामक था. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हम यहां सालों से आते रहें है

नेत्रहीन महिला भी गुस्से में आ गईं और उन्होंने जवाब में अंजू भार्गव का हाथ पकड़कर ऐंठ दिया. महिला ने जोर देकर कहा कि 'हाथ मत छुओ, मुंह से बात करो'. महिला ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वे चर्च से जुड़ी हुई हैं और लंबे समय से यहां आती हैं. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें कोई लालच नहीं दिया जाता और न ही कोई धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. वे बोलीं, 'हम यहां आते हैं तो क्या धर्म बदल लिया? यहां बहुत दिनों से आ रहे हैं, लेकिन कभी धर्म नहीं बदला.' महिला ने अंजू भार्गव पर अभद्रता और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

अगले जन्म भी अंधी बनेगी

यह पूरा विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में अंजू भार्गव को नेत्रहीन महिला के साथ बदसलूकी करते और चेहरा पकड़ते साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस नेताओं ने इसे दिव्यांग महिला के साथ क्रूरता बताया और बीजेपी की नेता के व्यवहार की निंदा की. बड़ी बात यह है कि महिला नेता ने नेत्रहीन महिला को कहा, 'इस जन्म में अंधी है अगले जन्म भी अंधी बनेगी. यहां सिन्दूर लगाकर बच्ची लेकर आ गई धंधा कराएगी अगर ईसाई है तो ईसाई बनकर रह.' 

पुलिस ने किया बीच-बचाव 

विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच बीच-बचाव किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और धर्म परिवर्तन के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. हिंदू संगठनों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बच्चों को लालच देकर या ब्रेनवॉश करके धर्म बदलवाया जा रहा है. वहीं, चर्च से जुड़े लोगों और बच्चों ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया. बच्चों ने कहा कि वे सिर्फ क्रिसमस कार्यक्रम और खाने के लिए आए थे, कोई धर्म परिवर्तन नहीं हो रहा था. 

Similar News