जबलपुर में ट्रक से ट्रैवलर की जोरदार टक्कर, 7 की दर्दनाक मौत, कई घायल, महाकुंभ से लौट रहे थे सभी श्रद्धालु

Madhya Pradesh: मंगलवार को नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर बरगी गांव के पास एक ट्रक ने गलत दिशा से आ रही वैन को टक्कर मार दी. हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डिवाइडर में फंस गई.;

Madhya Pradesh
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 11 Feb 2025 11:44 AM IST

Madhya Pradesh: जबलपुर में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे 30 पर एक खतरनाक एक्सिडेंट हो गई, जहां मंगलवार सुबह एक ट्रक ने ट्रैवलर वैन को टक्कर मार दी. घटना में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 9:15 बजे मोहला-बरगी के पास हुआ.

पुलिस का कहना है कि अब तक ट्रैवलर से कुल सात शव बरामद किए गए हैं और कुछ लोगों के अभी भी वाहन के अंदर फंसे होने की आशंका है. एडिशनल SP सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और पुलिस और एनएचएआई की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं.

यह घटना जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बरगी गांव के पास सुबह करीब 9 बजे हुई. दुर्घटना के बाद ट्रैवलर वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डिवाइडर में उलझ गई. फिर विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने भी इसे टक्कर मार दी, लेकिन कार में सवार किसी को भी घातक चोट नहीं आई. सूत्रों ने कहा कि ट्रक कटनी की ओर जा रहा था और गलत साइड में था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर जा रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए.

यह दुर्घटना उसी जगह हुई जहां पिछले तीन-चार दिनों से 25-30 किलोमीटर तक का भीषण जाम लगा हुआ था. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मात्र 90 किलोमीटर दूर रीवा में यातायात जाम पड़ोसी कटनी, सतना और जबलपुर जिलों में भी फैल गया.

Similar News