ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, मॉल ऑपरेटर को झांसा देने की कोशिश, फिर ऐसे खुला राज़
ऑनलाइन ठगी करने के लिए नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं. हाल ही में एक महिला ने रांची के एक मॉल ऑपरेटर के साथ धोखाधड़ी की, लेकिन शख्स की सूझबूझ के चलते इस फ्रॉड का पता चला. झांसा देने वाली महिला घर से भागी हुई थी.;
आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. खासतौर पर लोग घर बैठकर काम दिलाने के बहाने से लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं. झारखंड से भी एक ऐसा ही केस सामने आया है, जहां मॉल में एक लड़की ठगी का शिकार हो गई. लड़की मॉल में गई और मॉल के ऑपरेटर से
एक क्यूआर को़ स्कैन कर पैसे डालने के लिए कहा. जब सामने वाले शख्स ने पैसे डाल दिए, तो दूसरे व्यक्ति ने कहा कि पैसे गलत नंबर पर चले गए हैं. ऐसे में उन्हें दोबारा स्कैन कर पैसे डालने होंगे. लड़की के कहने पर मॉल ऑपरेटर ने दोबारा पैसे दे दिए, लेकिन फिर रुपये नहीं मिले.
वीडियो कॉल पर बात
इसके बाद मॉल ऑपरेटर ने लड़की से उसके 7,200 रुपये वापस करने को कहा. ऐसे में युवती ने ठगी करने वाले शख्स से उसकी बात करवा दी. यह बातचीत वीडियो कॉल के जरिए हुई, जहां सामने वाला शख्स खुद को पुलिस ऑफिसर बता रहा था. इतना ही नहीं, उसने पुलिस की वर्दी भी पहनी थी.
पीसीआर को लगाया फोन
बात करते वक्त उसने मॉल ऑपरेटर को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने ज्यादा सवाल किए तो वह उसे जेल भिजवा देगा. यह बात सुन ऑपरेटर डर गया, लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी सूझबूझ लगाई और सीधा पीसीआर को फोन कर दिया.
घर से भागी थी लड़की
इस मामले में युवती के भाई ने बताया कि वह कई दिनों से घर से फरार है. साथ ही, लड़की की शादी मार्च में होने वाली थी. हैरानी की बात यह कि युवती ने जो क्यूआर कोड दिया था, उसकी आईडी मुस्लिम नाम से थी, जबकि महिला हिंदू है, क्योंकि वह मॉल में सिंदूर लगाकर पहुंची थी.
पुलिस ने की अपील
इस मामले में रातू के थाना इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह ने कहा कि आजकल लोग अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी क्यूआरकोड को स्कैन नहीं करना चाहिए. साथ ही, किसी अनजान लोगों को पैसे देने से भी बचना चाहिए.