हथियार दिखाकर नाबालिग जोड़े से बनवाए संबंध, MMS बनाकर आरोपियों ने मांगे पैसे; वायरल करने की दी धमकी
वृंदाहा फॉल घूमने गए एक नाबालिक जोड़े के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की. इसके बाद आरोपियों ने हथियार के दम पर नाबालिक जोड़े से संबंध बनवाए और उनका MMS बना लिया. बाद में आरोपियों ने नाबालिक जोड़े से पैसे मांगते हुए MMS को वायरल करने की धमकी दी.;
झारखंड के वृंदाहा फॉल से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां घूमने गए एक नाबालिग जोड़े के साथ छेड़छाड़, जबरन संबंध बनाने और एमएमएस बनाने का आरोप लगा है. घटना ने राज्य में पर्यटक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पीड़ित नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस तकनीकी सबूतों की मदद ले रही है.
घूमने के दौरान असामाजिक तत्वों ने घेरा
पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह अपनी एक नाबालिग दोस्त के साथ वृंदाहा फॉल घूमने गया था. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने दोनों को घेर लिया और हथियार का डर दिखाकर उन्हें अपने साथ ले गए. पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने भय का माहौल बनाते हुए उन्हें जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.
जबरन बनाया MMS, वायरल करने की धमकी
पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने उनका MMS भी बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिससे दोनों नाबालिग बुरी तरह डर गए. पीड़ित के मुताबिक, आरोपी यहीं नहीं रुके. MMS वायरल करने की धमकी के साथ उन्होंने 10 हजार रुपये की मांग कर दी. घबराए पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए करीब 4,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. पैसे मिलने के बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों नाबालिग आरोपियों के चंगुल से निकल पाए.
तिलैया थाना पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद पीड़ित सीधे तिलैया थाना पहुंचे और पूरी आपबीती पुलिस को बताई. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस पीड़ित के बयान, ऑनलाइन लेन-देन और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.