मां काली का चमत्कार? सोना-चांदी चुराने आया था, मंदिर में ही सो गया!सुबह पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

रांची के बड़ाजामदा स्थित मां काली मंदिर में चोरी करने घुसा एक चोर नशे और नींद की गोली के असर में वहीं सो गया. सुबह ग्रामीणों ने उसे मंदिर के अंदर सोते और चोरी का सामान पास में पाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और चोरी का मामला दर्ज किया. स्थानीय लोग इस घटना को मां काली का चमत्कार मान रहे हैं.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 July 2025 3:46 PM IST

Thief caught sleeping in temple: रांची के टंकीसाई बड़ाजामदा स्थित मां काली और शीतला मंदिर में चोरी की एक बेहद अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. एक चोर मंदिर में घुस तो गया, लेकिन चोरी करने से पहले ही उसे गहरी नींद आ गई और वह वहीं सो गया. ग्रामीण इसे देवी मां का चमत्कार मान रहे हैं.

दरअसल, टंकीसाई गांव निवासी आरोपी वीर नायक ने शराब के नशे में मंदिर की दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुसा. उसने मंदिर का ताला तोड़ा, दानपेटी से पैसे निकाले और शीतला माता की मूर्ति पर चढ़े सोने-चांदी के गहने भी उतार लिए, लेकिन जब वह भागने की कोशिश करने लगा, तो शराब और नींद की गोली के असर से वहीं गिर पड़ा और सो गया.

मंदिर के भीतर गहरी नींद में सोता मिला चोर

अगली सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला देख चौंक गए. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो चोर मंदिर के भीतर गहरी नींद में सो रहा था. लोगों ने उसका बैग खोलकर देखा तो उसमें मंदिर का सामान, चुराए गए पैसे और आभूषण मिले. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है. जांच में पता चला कि आरोपी ने शराब के साथ नींद की गोली भी खाई थी, जिससे उसे होश नहीं रहा.

मां काली ने खुद की अपनी रक्षा

यह घटना जहां एक ओर अपराध पर सवाल खड़े करती है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग इसे देवी मां का चमत्कार मानकर मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उनका कहना है कि मां काली ने अपने मंदिर की रक्षा खुद की है.

Similar News