झारखंड में बारिश बनी कहर, 2 बच्चों की निर्माणाधीन कुएं में दबकर मौत, 10 साल की बच्ची मलबे में दबी, कई जिले जलमग्न
बारिश का कहर सिर्फ जानें ही नहीं ले रहा, बल्कि अवसंरचना को भी बर्बाद कर रहा है. खूंटी के तोरपा इलाके में एक नदी पर बना पुल भी तेज बारिश के चलते ढह गया. इससे खूंटी और सिमडेगा के बीच सीधा सड़क संपर्क टूट गया.;
झारखंड में जारी भारी बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और दुखद हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है. खूंटी जिले में एक निर्माणाधीन कुआं ढहने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि रांची में एक कच्चा घर गिरने से 10 साल की बच्ची की जान चली गई. खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरहू पंचायत में यह दर्दनाक हादसा बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ. दो स्कूली छात्र, जिनकी उम्र 9 और 10 साल थी, एक निर्माणाधीन कुएं के पास खेल रहे थे. तभी अचानक मिट्टी ढह गई और दोनों बच्चे उसमें दब गए.
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया, लेकिन हालात इतने गंभीर थे कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा. लगभग 22 घंटे की कोशिशों के बाद, गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे बच्चों के शव बरामद किए जा सके. इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. एक और घटना रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में हुई, जहां एक मिट्टी का मकान बारिश के कारण ढह गया. इस मकान में उस वक्त 10 साल की बच्ची अकेली थी, जो मलबे में दब गई. जब तक मदद पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
बंद हुए स्कूल
बारिश का कहर सिर्फ जानें ही नहीं ले रहा, बल्कि अवसंरचना को भी बर्बाद कर रहा है. खूंटी के तोरपा इलाके में एक नदी पर बना पुल भी तेज बारिश के चलते ढह गया. इससे खूंटी और सिमडेगा के बीच सीधा सड़क संपर्क टूट गया. अधिकारियों ने फिलहाल मार्ग को परिवर्तित कर दिया है और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण रांची, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है. सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया इलाके में स्थित टायो रोल्स की एक खाली आवासीय इमारत गुरुवार सुबह गिर गई. सौभाग्य से इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि इमारत को पहले से ही रहने लायक असुरक्षित घोषित किया गया था.
भारी बारिश की संभावना
जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर-पूर्व झारखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके चलते रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और सिमडेगा में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने, सुरक्षित स्थानों पर जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है