नशे में धुत पति ने पत्नी को जमीन पर पटका, हो गई मौत; घरेलू विवाद में हो गई खौफनाक वारदात
झारखंड के पालमू जिले में शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को उठाकर जमीन पर इतनी जोर से पटका, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार लिया है.;
झारखंड के पलामू जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति–पत्नी के बीच शराब के नशे में शुरू हुआ विवाद महिला की मौत का कारण बन गया. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीण भी इस वारदात के बाद हैरान है कि नशे में धुत्त एक झगड़ा इतना भयंकर रूप ले लेगा.
पुलिस के अनुसार, पति ने गुस्से में पत्नी को जमीन पर इतनी जोर से पटका कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में धुत्त थे दोनों पति-पत्नी
यह घटना सोमवार देर रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के दातम बड़ी झरिया गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, उपेंद्र परहिया शराब के नशे में घर पर मौजूद था, तभी उसकी पत्नी शिल्पी देवी भी नशे की हालत में घर लौटी. शिल्पी के नशे में लौटने को लेकर उपेंद्र ने सवाल किए, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया.
गुस्से में पत्नी को उठाकर पटका
जांच अधिकारी के अनुसार, बहस इतनी भड़क गई कि उपेंद्र ने शिल्पी को पीटना शुरू कर दिया. बयान के मुताबिक जब बहस बढ़ी तो उपेंद्र ने शिल्पी को मारना शुरू कर दिया और अचानक उसे उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया. गंभीर चोट लगने के कारण शिल्पी की मौके पर ही जान चली गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए उपेंद्र परहिया को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है, जहां रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि होगी.
तीन साल की शादी और एक बच्चा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र और शिल्पी की शादी को तीन साल हुए थे और दोनों का एक छोटा बच्चा भी है. परिवार और ग्रामीण इस घटना से सदमे में हैं, क्योंकि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि मामूली विवाद इस कदर जानलेवा मोड़ ले सकता है.