Kirish Ka Gaana Sunega वाले धूम की होगी शादी! घर जमाई बनाना चाहती है ये महिला; सोशल पर मचा हल्ला
झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला धूम आए दिन किसी न किसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है. वहीं अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धूम की शादी होने वाली है और एक महिला ने धूम को अपना घर जमाई बनाने की बात कही है.;
सोशल मीडिया कब किसको स्टार बना दे ये कहना मुश्किल है. आए दिन नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं. बीते कई दिनों से किरीस का गाना सुनेगा वाला लड़का धूम खूब वायरल हो रहा है. कचरा उठाने वाला धूम उर्फ पिंटू अब सोशल मीडिया पर एक पहचान बन गया है.
झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला धूम आए दिन किसी न किसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है. वहीं अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धूम की शादी होने वाली है और एक महिला ने धूम को अपना घर जमाई बनाने की बात कही है.
क्या धूम की हो रही शादी?
इन दिनों सोशल मीडिया पर पिंटू उर्फ धूम बॉय की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खुले तौर पर पिंटू को अपना घर जमाई बनाने की बात कहती नजर आ रही है. वीडियो में महिला अपने साथ एक युवती को भी दिखाती है और कहती है कि उसे पिंटू बहुत पसंद है. वायरल वीडियो में महिला कहती है कि 'पिंटू मेरे बेटे जैसा है. उसकी कहानी बहुत दर्दभरी है. मैं उसे अपना दामाद बनाना चाहती हूं. मेरी बेटी की शादी मैं उसी के साथ करवाऊंगी. वो जहां कहीं भी है, मेरे पास आ जाए.'
किरीस का गाना सुनेगा हुआ वायरल
पिंटू उर्फ धूम बॉय की पहचान एक वायरल आवाज से बनी, लेकिन उसके पीछे छिपी कहानी बेहद दर्दनाक है. बेसहारा जिंदगी, संघर्ष और उपेक्षा के बीच पिंटू ने अपनी आवाज को ही अपनी ताकत बनाया और हालात से हार मानने के बजाय खुद को सोशल मीडिया पर अलग पहचान दिलाई.
मौत की अफवाहों ने मचाया था हड़कंप
कुछ समय पहले पिंटू को लेकर सोशल मीडिया पर एक और सनसनीखेज खबर फैली थी. एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि पिंटू की लाश एक नाले से बरामद हुई है. इस वीडियो के आधार पर यह अफवाह फैल गई कि धूम बॉय की हत्या कर दी गई है और शव नाले में फेंक दिया गया है. हालांकि ये सभी दावे झूठे निकले. वायरल शादी प्रस्ताव वाले वीडियो को देखकर कई यूजर्स कह रहे हैं कि पिंटू की जिंदगी अब एक नए मोड़ पर खड़ी है.