सुलझ गई हजारीबाग के Kumar Gaurav की मर्डर मिस्ट्री! पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट फिर बताया...

Kumar Gaurav Murder Case: हजारीबाग में 8 मार्च को एनटीपीसी उप महाप्रबंधक कुमार गौरव गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों को पकड़ा है. जांच में पचा चला कि उन लोगों ने गौरव की हत्या इलाके में अपना डर पैदा करने के लिए की थी.;

Kumar Gaurav Murder Case: झारखंड के हजारीबाग में 8 मार्च को एनटीपीसी उप महाप्रबंधक कुमार गौरव की हत्या कर दी गई थी. कहा गया था कि गलत पहचान की वजह से वह मारे गए. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने केस से जुड़ी अहम जारी दी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव हत्याकांड के बारे में पुलिस ने बताया कि चारों लोग खूंखार अमन साहू गिरोह के सदस्य हैं. उन लोगों ने इलाके में खौफ पैदा करने के लिए हत्या की साजिश रची थी. अपराधियों की पहचान मिंटू कुमार पासवान, राहुल मुंडा उर्फ ​​छोटका उर्फ ​​मिरिंडा, मनोज माली और अजय यादव के रूप में हुई है.

पुलिस ने खोले राज

कुमार गौरव मर्डर केस की जांच करने के लिए पुलिस ने 11 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया था. टीम ने इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें चारों आरोपियों की पहचान हुई. हजारीबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन हजारीबाग जेल भेज दिया गया.

उन्होंने कहा कि गौरव को मारने का उद्देश्य बड़कागांव और केरेडारी में काम करने वाली कंपनियों में डर पैदा करना और उनसे पैसे ऐंठना था. उन्होंने बताया कि मिंटू पासवान कथित तौर पर शूटर था, जबकि राहुल मुंडा बाइक चला रहा था जिस पर लोग सवार थे. मनोज माली ने कथित तौर पर रेकी की थी और अजय यादव हथियार सप्लायर था.

कैसे पकड़े गए आरोपी?

अरविंद कुमार सिंह बताया कि हमें सूत्रों से इनपुट मिले और निगरानी के लिए सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया गया. हम ध्यान रखेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो. इलाके में गश्त और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी अमन साहू गिरोह का हिस्सा हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन 7.65 मिमी की गोलियां, बिना नंबर प्लेट वाली एक लाल पल्सर बाइक, पांच फोन और हत्या के दिन शूटर द्वारा पहने गए कपड़े जब्त किए हैं.

उन्होंने बताया कि कुमार गौरव की हत्या की प्लानिंग 27 फरवरी को बनाई थी और 7 मार्च को एक कोशिश फेल हो गई. इसके बाद 8 मार्च को दोबारा प्रयास किया गया. सुबह गौरव अपनी कार से जा रहा था, तभी आरोपी ने बाइक से उसका पीछा किया. मिंटू पासवान ने गौरव पर पास से दो गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बादगौरव को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Similar News