झारखंड में 48 नगर निगमों के लिए चुनाव की घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल

झारखंड राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने मंगलवार को रांची सहित राज्य के 48 शहरी स्थानीय निकायों में नगर निगम चुनाव आयोजित करने की घोषणा की है.;

Jharkhand Municipal Elections 2026

(Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Jharkhand Municipal Elections 2026: झारखंड राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने मंगलवार को रांची सहित राज्य के 48 शहरी स्थानीय निकायों में नगर निगम चुनाव आयोजित करने की घोषणा की है. मतदान एक ही चरण में 23 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 27 फरवरी को संपन्न होगी. यह चुनाव लंबे समय से लंबित थे और राज्य में नगर निगम चुनाव पिछले 3 सालों से नहीं हुए हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए कहा "राज्य में 48 शहरी स्थानीय निकायों के लिए नागरिक चुनावों का मतदान 23 फरवरी को एक ही चरण में होगा."

यूएलबी चुनाव में उम्मीदवारों के संगठन का समर्थन

झारखंड में नगर निगम और अन्य शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्हों पर नहीं, बल्कि उम्मीदवारों को विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त होता है. यह व्यवस्था चुनाव प्रक्रिया को गैर-पार्टी आधारित बनाती है, लेकिन स्थानीय राजनीतिक समीकरणों पर इसका असर भी देखा जाता है.

चुनावों में देरी पर उच्च न्यायालय ने जताई चिंता

झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए स्थानीय निकाय चुनावों में हो रही देरी पर ध्यान आकर्षित किया था. वर्तमान में सभी नागरिक निकाय सरकारी अधिकारियों के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं. आयोग ने नवंबर 2025 में उच्च न्यायालय के समक्ष चुनाव की औपचारिकताएं पूरी करने और अधिसूचना जारी करने के लिए 8 सप्ताह की समयसीमा का उल्लेख किया था.

Similar News