हैवान बना पड़ोसी, मौके की फिराक में था नाबालिग; चार साल की बच्ची का किया रेप

झारखंड में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल गिरिडीह के बगोदर में चार साल की बच्ची के साथ 17 साल के नाबालिग ने रेप किया. हालांकि पुलिस ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरिडीह के विधायक ने इस घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड गिरिडीह के बगोदर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक नाबालिग ने चार साल की मासूम का रेप किया है. हालांकि पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करने वाला नाबालिग आरोपी बच्ची का पड़ोसी है. हालांकि घटना रविवार देर शाम की है. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें सोमवार को गिरिडीह भेजा गया है.

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामिणों में गुस्सा देखा जा सकता है. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान बच्ची अपने घर के आसपास ही खेल रही थी.

बहला-फुसला कर साथ ले गया आरोपी

जानकारी के अनुसार जिस दौरान ये घटना हुई उस समय बच्ची अपने घर के आसपास ही खेल रही थी. उसी समय आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाया और बच्ची को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसका रेप किया. हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी तब मिली जब बच्ची अपने घर पर लौटी उस समय उसके शरीर पर खून लथपथ था.

खून देखकर घबराए परिजन

बच्ची के शरीर पर खून देखकर परिजनों घबराए और उसे बगोदर के एक नर्सिंग होम ले गए. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी साथ ही बच्ची को सरकारी अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें चार साल की बच्ची के साथ रेप करने का मामला मिला. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता के पिता प्रवासी मजदूर हैं. वह मुंबई में रहते हैं. वहीं ये मामला बगोदर विधायक नागेंद्र महतो तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एसडीपीओ से मुलाकात की. दोनों के बीच इस घटना पर बात हुई. जानकारी के अनुसार विधायक ने आगे की कार्रवाई की मांग की है.

Similar News