दो नक्सलियों को 15 साल जेल की सजा, कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला
एनआईए कोर्ट ने हथियारों की तस्करी के आरोप में दो नक्सलियों को 15 साल की जेल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 2012 के सीपीआई हथियार और गोला-बारूद जब्ती केस में प्रफुल्ल मालाकार और अनिल कुमार यादव को जेल की सजा सुनाई है. दोनों पर अमेरिका से हथियारों की तस्करी का आरोप है. यह मामला झारखंड के हजारीबाग का है.

Jharkhand News: झारखंड में पिछले कुछ समय से नक्सलियों को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. चुनाव में भी उनसे जुड़े मुद्दों को उठाया है. इस बीच एनआईए कोर्ट ने हथियारों की तस्करी के आरोप में दो नक्सलियों को 15 साल की जेल की सजा सुनाई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने 2012 के सीपीआई हथियार और गोला-बारूद जब्ती केस में प्रफुल्ल मालाकार और अनिल कुमार यादव को जेल की सजा सुनाई है. दोनों पर अमेरिका से हथियारों की तस्करी का आरोप है. यह मामला झारखंड के हजारीबाग का है.
दो नक्सलियों को मिली जेल की सजा
कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों को सजा सुनाई है. दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और 18 महीने जमा करने को कहा है. ऐसा न करने पर जेल की सजा और बढ़ा दी जाएगी. आरोपियों को आईपीसी, आम्रर्स एक्ट, यूए (पी) ए एक्ट और सीएलए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर 42,000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है. पुलिस ने एक अभियान के तहत इलाके को घेरा लिया और एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसका बाद में पहचान मालाकार के रूप में हुई थी. बता दें कि पुलिस ने जंगल में जाल बिछाया और हथियार खरीदने आए अनिल को पकड़ लिया था.
कब का है मामला?
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी मालाकार पटना और अनिल गया के रहने वाला है. पुलिस ने मालाकार को अगस्त 2012 में चौपारण के पास सिलोदर जंगल से गिरफ्तार किया था. वह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सीपीआई की हथियार और गोला-बारूद आपूर्ति इकाई का था. उसके पास से एक अमेरिका में बना एम-16 राइफल, 14 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट जब्त किया था. आगे की जांच में सीपीआई ने जोनल कमांडर यादव को गिरफ्तार किया. क्योंकि वह मालाकार से हथियार खरीदने आया था.
जोनल कमांडर से मिले ये हथियार
पुलिस ने जोनल कमांडर यादव के पास से 9 लाख रुपये कैश, दो मोबाइल फोन, एम 9 मिमी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए थे. यह केस 17 दिसंबर, 2012 एनआईए के पास चला गया था और तभी से इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में शामिल और भी लोगों की तलाश की जा रही है.