बोकारों में हाथी का आतंक! पति-पत्नी पर किया हमला; कुचलने से महिला की मौत

झारखंड के बोकारो में एक महिला और उसके पति पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई. हालांकि पति का इलाज अस्पताल में जारी है. बताया गया कि इलाज के लिए ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 26 Jan 2025 7:21 PM IST

झारखंड के बोकारो में पालमू के छोटकीकुड़ी गांव में जंगली हाथी द्वारा कुचले जाने से महिला की मौत हो गई है. वहीं इस दौरान महिला का पति घायल हुआ. दोनों की पहचान सूरजी देवी और मंझलु मांझी के रूप में हुई है. बताया गया कि पति-पत्नी पर ये हमला उस दौरान हुआ जब वह जंगल की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार इसी दौरान जंगली हाथी ने दोनों पर हमला किया. इस हमले में महिला की मौत हो गई. लेकिन उसके पति को चोटें आई हैं. वहीं पति-पत्नी पर जिस दौरान हमला हुआ उस समय इलाज के लिए ले जाते समय महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीण

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब हाथी ने किसी पर हमला कियाह है. इसी गांव से एक और महिला पर हाथी ने हमला किया हालांकि महिला को चोटे आई हैं. जानकारी के अनुसार हाथी ने महिला को कुचला जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार महिला कुएं के पास पहुंचकर स्नान कर रही थी. इस दौरान मौके पर पहुंचकर हाथी ने हमला कर दिया. बताया गया कि इस दौरान लोगों के साथ-साथ किसानों के घरों और दरवाजे को भी हाथी ने तोड़ डाला, और उनकी फसलों को खराब कर नुकसान पहुंचाया है. एक बकरा भी इस दौरान हाथी की चपेट में आ गया.

वन अधिकारियों पर फूटा लोगों का गुस्सा

वहीं इस दौरान महिला की मौत के बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. लोगों ने अधिकारियों पर ही अपना गुस्सा निकाला. समय रहते हुए एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची. इस कारण ग्रामीणों ने जल्द से जल्द खाट पर महिला को ले जाकर महिला का इलाज करवाया. इस संबंध में अधिकारी ने कहा कि वन विभाग की टीम हाथी को जंगल में भगाने में जुटी हुई है. साथ ही पंचायत की मुखिया जालेश्वरी देवी ने घायलों के इलाज और मुआवजा दिलाने की पहल की है.

Similar News