जमशेदपुर में डायन होने के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, 3 औरतों ने रेता गला, पुलिस ने कहा ये तो...

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक वृद्ध महिला भाबी सिंह पर तीन अन्य महिलाओं ने पीछे से हमला किया और उनकी गला रेत दिया. दोषियों ने आरोपी महिला का पीछा किया, फिर हेलमेट जैसा धारदार हथियार से हमला करके उनका शरीर जंगल में छोड़ दिया गया.;

( Image Source:  canava )

Jamshedpur News: भारत में चाहे कितना ही विकास हो जाए. कुछ लोगों अभी भी जादू-टोना, तंत्र-मंत्र जैसे अंधविश्वास कार्यों में फंसे रहते हैं. उन पर यकीन भी करते हैं, कई बार यह सब जानलेवा रूप ले लेता है. झारखंड के जमशेदपुर जिले में 60 साल की भाबी सिंह को बेरहमी से हत्या कर दी. तीन महिलाओं ने पीछे से हमला किया और गला रेत कर मार डाला.

यह मामला ढोबनी गांव का बताया जा रहा है. बुजुर्ग महिला घर का सामान लेने बाजार जा रही थी, तभी उन पर हमला किया गया. आरोप है कि उन्होंने भाबी को 'डायन' कहकर ताने दिया था. इस घटना के बाद इलाके में दशहत हो फैल गई है, मृतक महिला के परिवार में भारी आक्रोश है.

पुलिस की कार्रवाई

यह घटना 4 अगस्त को बोरम थाना क्षेत्र में हुई थी. मामले का सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को ढोबनी गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी मनोरण्जन कुमार ने बताया कि दोषियों ने आरोपी महिला का पीछा किया, फिर हेलमेट जैसा धारदार हथियार से हमला करके उनका शरीर जंगल में छोड़ दिया गया. भाबी उस समय पेंशन लेने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जा रही थीं. पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की है और साथ ही डायन प्रथा निर्मूलन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

परिजन का बयान

पीड़िता की बहुओं में से एक ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उनके घर घुसकर बुजुर्ग महिला को मारा-पीटा था. पांच साल से उसे डायन के रूप में देखा जा रहा था. गांव में कुछ भी विपरीत घटना होती, तो मेरी सास को दोषी ठहराया जाता.

भाबी के भतीजे गोविंद सिंह ने कहा कि आरोपियों ने वर्षों से उन पर डायन होने का कलंक लगाया. पूरा गांव हमसे दूर भागता था. पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ डायन-आरोप नहीं, बल्कि लंबे समय से पिछली व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण भी हुआ. दोनों पक्ष एक ही विस्तारित परिवार और गांव से संबंधित थे. अब इस मामले की जांच की जा रही है. हत्या की असली वजह पता करने की कोशिश की जा रही है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2001–2021 के बीच झारखंड में डायन-आशय पर 593 महिलाओं की हत्या दर्ज की गई है.

Similar News