धनबाद में खदानों से जहरीली गैस का हो रहा रिसाव, 1 की मौत 12 बीमार; रेस्क्यू अभियान जारी
धनबाद जिले के केंदुआडीह इलाके में गैस लीक की घटनाओं के बाद प्रशासन और बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) अलर्ट मोड पर आ गए हैं. बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि 12 लोग बीमार पड़ गए. बीसीसीएल संयुक्त रूप से रेस्क्यू और पुनर्वास अभियान चला रहे हैं.;
झारखंड के धनबाद जिले में भूमिगत कोयला खदानों से कथित जहरीली गैस का रिसाव एक बड़ा संकट बनकर सामने आया है. केंदुआडीह इलाके में गैस लीक की घटनाओं के बाद प्रशासन और बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) अलर्ट मोड पर आ गए हैं. बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि 12 लोग बीमार पड़ गए. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है और लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अधिकारियों ने बताया कि गैस रिसाव के चलते बस्ती के हजार से अधिक निवासियों को तत्काल सुरक्षित क्षेत्रों में बसाने की तैयारी चल रही है. हालांकि महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल प्रशासन और बीसीसीएल संयुक्त रूप से रेस्क्यू और पुनर्वास अभियान चला रहे हैं.
कार्बन मोनॉक्साइड के रिसाव की आशंका
अधिकारियों के अनुसार, केंदुआडीह बस्ती के कई हिस्सों में भूमिगत खदानों से कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव की आशंका जताई गई है. इस जहरीली गैस के कारण लोगों में सिरदर्द, घबराहट और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं देखी गई हैं. गैस रिसाव की खबर मिलते ही बीसीसीएल और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और खतरे वाले क्षेत्रों को तुरंत खाली कराने का निर्णय लिया गया.
लोगों से घर खाली करने की अपील
बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के घरों पर आधिकारिक नोटिस चस्पा किए गए हैं, जिनमें निवासियों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द घर खाली कर दें. बीसीसीएल पुटकी-बलिहाटी कोलियरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) जी. सी. साहा ने बताया “कंपनी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। जान-माल की सुरक्षा के लिए हमने पहले ही उनसे खतरे वाले क्षेत्र को छोड़ने का अनुरोध कर दिया है.” उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इलाके में तीन एंबुलेंस 24×7 तैयार रखी गई हैं.
बस्ती में दहशत का माहौल
पूरे क्षेत्र में डर और अनिश्चितता का माहौल है. लोगों का कहना है कि घर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वे जाएं तो जाएं कहां? प्रशासन का कहना है कि करीब 1,000 से अधिक परिवारों के पुनर्वास की तैयारी चल रही है. उन्हें अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा और स्थायी पुनर्वास योजना भी जल्द लागू की जाएगी. फिलहाल प्राथमिकता लोगों को तत्काल खतरे से बाहर निकालने की है.