'जानवर इंसानों से बेहतर हैं', देवघर में शख्स के निधन पर बंदर की आंखें हुईं नम, कफन हटाकर शव को दी श्रद्धांजलि | VIDEO
Deoghar Viral Video: देवघर जिले के एक गांव में रहने वाले मुन्ना सिंह का हाल ही में निधन हो गया. उनके निधन पर एक लंगूर रोता दिखाई दिया. लंगूर ने मुन्ना सिंह के शव के पास बैठकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह देखकर पूरा गांव भावुक हो गया.;
Deoghar Viral Video: कहते हैं कोई व्यक्ति अपने जीवन में कितना सफल रहा, ये उसकी अंतिम यात्रा में आई भीड़ को देखकर पता चलता है. किसी व्यक्ति के निधन से सबसे ज्यादा दुख उसके परिवार को होता है. लेकिन क्या हो जब जानवर भी मृतक की मौत पर आंसू बहाए. झारखंड के देवघर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
देवघर जिले से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लंगूर एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि अर्पित करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसानों की तरह जानवरों में भी मानवता का भाव होता है.
लंगूर बंदर ने दी श्रद्धांजलि
यहां पर मुन्ना सिंह के व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. वह गांव में हमेशा जानवरों पर प्यार लुटाते और उन्हें खाना खिलाते नजर आते थे. जिनमें बंदर भी शामिल थे, उन्हें सिंह रोजाना रोटी और कुछ खाने की वस्तुएं देते थे. मुन्ना सिंह के निधन के बाद, जब उनका शव अंतिम संस्कार के लिए रखा गया, तो यह लंगूर उनके पास आया.
लंगूर ने मुन्ना सिंह के शव के पास बैठकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह देखकर पूरा गांव भावुक हो गया. सभी ने लंगूर को प्रणाम किया. कुछ ने उसे बजरंग बली की कृपा बताई. इससे पता चलता है कि जानवर अपने मालिक के प्रति गहरी भावनाएं रखते हैं.
वीडियो पर यूजर्स का रिएक्श
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, उस आदमी ने प्यार कमाया है, अगर लोगों के लिए कहीं स्वर्ग है, तो वह निश्चित रूप से वहां जाएगा. ओम शांति. दूसरे ने कहा, ईश्वर की रचना में मनुष्य को छोड़कर हर प्राणी कृतज्ञता जानता है. हृदय को छूने वाला भाव.
तीसरे ने कहा, जानवर हम इंसानों से बेहतर हैं शाश्वत प्रेम बंधन वह उसे याद करेगा. अन्य ने लिखा, वे समझदार हैं. आप बस इतना जानते हैं कि अपने दोस्त को न देखकर आप खो जाएंगे. बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वफादारी वाले वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें वह अपने मालिक के साथ प्यार से रहते नजर आते हैं.