घरेलू कलह ने छीनी दो जिंदगियां, पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर किया चाकू से वार, खून से लथपथ मिली लाशें

झारखंड के देवघर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. देखते ही देखते घर का माहौल खून-खराबे में बदल गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Nov 2025 5:39 PM IST

झारखंड के देवघर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा मौत में बदल गया. घरेलू कलह से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. अगली सुबह दोनों की लाशें घर के अंदर पाई गईं.

यह घटना देवघर शहर के बेलाबागान इलाके की है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है. जहां पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

घर के अंदर मिला पति-पत्नी का शव

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रवि शर्मा (30) और लवली शर्मा (24) के रूप में हुई है. दोनों बेलाबागान इलाके में किराए के मकान में रहते थे. बुधवार सुबह पड़ोसियों ने घर से किसी तरह की हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया, तो अंदर दोनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े मिले.

चाकू से किया एक-दूसरे पर वार

पुलिस जांच में शुरुआती तौर पर पता चला कि मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गया. पुलिस को मौके से एक तेज धार वाला चाकू भी बरामद हुआ है, जिससे दोनों को चोटें लगी थीं.

झगड़े ने ले ली दोनों की जान

देवघर टाउन थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि दोनों ने गुस्से में एक-दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों के शरीर पर तेज धार वाले हथियार से लगे जख्म मिले हैं. हालांकि, घटना की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी. उन्होंने बताया कि रवि शर्मा बिहार के सीवान जिले का रहने वाला था, जबकि उसकी पत्नी लवली शर्मा देवघर के जून पोखर क्षेत्र की निवासी थी. दोनों कुछ समय से देवघर में किराए पर रह रहे थे.

पुलिस जांच जारी, इलाके में सन्नाटा

घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई. आसपास के लोगों ने बताया कि दंपती के बीच पहले भी कई बार झगड़े होते रहते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. देवघर में हुई यह दर्दनाक घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि रिश्तों में बढ़ता तनाव और आपसी टकराव कैसे पलभर में जिंदगी छीन सकता है.

Similar News