पिता ने लूटी बेटे की खुशियां, शादी से चंद दिन पहले बहु से ही कर ली शादी, पीड़ित युवक बन गया साधु
महाराष्ट्र के नासिक में एक युवक ने उस वक़्त साधु बनने का फैसला किया जब खुद उसके पिता अपनी होने वाली बहु से ही शादी कर के आ गया. यह देखकर बेटे को मानसिक रूप से सदमा पहुंचा है.;
शादी को जहां जन्मों का रिश्ता समझा जाता है वहीं आज के दौर में आज के कुछ लोगों ने इस पवित्र रिश्ते को मजाक बनाकर रख दिया है. ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट के नासिक में जहां एक पिता अपने बेटे की खुशियों के आड़े आ गया और उसकी हंसती खेलती जिंदगी में आग लगा दी. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.
दरअसल नासिक के एक युवक की शादी की तैयारियां चल रही थी. घर में शादी की धूम थी कि तभी युवक के पिता अपनी होने वाली बहु से ब्याह रचाकर आ गए. पिता के इस कदम से पीड़ित युवक को मानसिक रूप से गहरा सदमा पहुंचा है. जिसके बाद उसने कभी न शादी करने की ठान ली है.
दोनों में हो गया था प्यार
पीड़ित ने साधु बनने का विकल्प तब चुना जब उसके पिता ने उसकी शादी से ठीक पहले उसकी होने वाली पत्नी से शादी कर ली. जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति अपने पिता के साथ रहता था, जिसने कुछ समय पहले अपने बेटे के लिए रिश्ते की तलाश शुरू की थी. हालांकि, उस आदमी की शादी से कुछ दिन पहले, उसके पिता ने उस महिला से शादी कर ली जिससे वह शादी करने वाला था, क्योंकि दोनों में प्यार हो गया था. इसके बाद, उस व्यक्ति ने एक साधु का जीवन चुना और उसे अपने कुछ सामानों के साथ सड़क के किनारे बैठे देखा गया. पीड़िता और उसके पिता नासिक के सिडको इलाके में रहते हैं. युवक की मां नहीं है. इसलिए दोनों साथ रह रहे थे. वह फिलहाल अपने पिता से अलग रह रहे है. उसका अपने पिता से संपर्क टूट गया है. फिलहाल नासिक में इस घटना को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है.
बेटे की प्रेमिका से शादी
वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से ऐसा ही मामला देखने को मिला था जहां एक बाप अपने बेटे की मोहब्बत का खलनायक बन गया था. जालिम पिता ने अपने बेटे के की प्रीमिका से शादी कर ली. इसके बाद उसे बंधक बनाकर रोज उसके साथ दुष्कर्म किया करता था. किसी तरह से दोनों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी ने कोतवाली पहुंचकर पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर देकर दरिंदगी करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.