हरियाणा पुलिस के बेतुके सवालों से परेशान हुई महिला, कहा- पुलिस से ज्यादा अच्छे तो चोर हैं
एक महिला ने अपनी बहन का फोन चोरी होने के बाद हरियाणा पुलिस के साथ अपना चौंकाने वाला अनुभव शेयर करने के लिए जॉब अप्लीकेशन 'लिंक्डइन' का सहारा लिया. सिर्फ इतना ही हरियाणा पुलिस ने महिला की मदद करने के बजाए उससे बेतुके सवाल पूछकर परेशान किया साथ ही यह भी कहा कि आप खुद पकड़ लीजिए.;
जब हमारी कोई कीमती चीज चोरी होती है तो हम सबसे पहले ऐसे अपराध के लिए कानून का सहारा लेते है. जिसके बाद आम जनता पुलिस से अपराधी को पकड़ने की उम्मीद करती है. लेकिन क्या हो अगर पुलिस खुद ही अपना काम जनता पर सौंप दें और उल्टे-सीधे सवाल करने लगे?. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जब उसने अपनी बहन का फोन चोरी होनी की शिकायत अपनी निजी हरियाणा पुलिस स्टेशन में कराइ.
एक महिला ने अपनी बहन का फोन चोरी होने के बाद हरियाणा पुलिस के साथ अपना चौंकाने वाला अनुभव शेयर करने के लिए जॉब अप्लीकेशन 'लिंक्डइन' का सहारा लिया. हिमांशी गाबा और उनकी बहन चोरी की रिपोर्ट करने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन गए. हालांकि, आगे जो हुआ उससे वे हैरान रह गए. फोन को एक्टिव रूप से ट्रैक करने के बजाय, जो पास में था, पुलिस कथित तौर पर यह सवाल करने में अधिक रुचि रखती थी कि कोई अपना फोन कैसे खो सकता है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उनकी बहन को अधिक अलर्ट रहना चाहिए था.
पुलिस के बेतुके सवाल
महिला ने लिंक्डइन पर लिखा, 'डिअर हरियाणा पुलिस, चोर आप लोगों से ज्यादा सहयोगी हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बहन का फोन कल चोरी हो गया, हम नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और हमारी शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने हमसे सवाल पूछकर अपनी जांच शुरू कर दी.' हरियाणा पुलिस ने कथित तौर पर महिला से तीन सवाल पूछे, जिसकी शुरुआत इस तरह थे, 'कोई अपना फोन कैसे चोरी कर सकता है?.' गाबा ने दावा किया कि कार्रवाई करने के बजाय, पुलिस ने उनसे कहा कि उन्हें अधिक अलर्ट रहना चाहिए था और पूछा, 'हम इस बारे में क्या कर सकते हैं?.' गाबा ने कहा, 'जब हमने उन्हें बताया कि हम फोन को ट्रैक कर रहे थे और वह पास में था, तो अधिकारी ने जवाब दिया, 'तो जाओ और इसे खुद ले आओ.'