हरियाणा की राजनीति में गद्दार कौन, क्या सैनी के करीबी आशीष तायल की वजह से नाराज हैं अनिल विज?
Who is Ashish Tayal: हरियाणा की सियासत में इन दिनों हलचल तेज हो गई है. राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच नाराजगी की खबरें तूल पकड़ रही हैं. इस सियासी तनाव को और हवा तब मिली, जब अनिल विज ने गद्दार, गद्दार, गद्दार लिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.

Who is Ashish Tayal: हरियाणा की सियासत में इन दिनों हलचल तेज हो गई है. राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच नाराजगी की खबरें तूल पकड़ रही हैं. इस सियासी तनाव को और हवा तब मिली, जब अनिल विज ने गद्दार, गद्दार, गद्दार लिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.
इस वीडियो में एक कार्यकर्ता दिख रहा है, जो मुख्यमंत्री सैनी के करीबी माने जाने वाले आशीष तायल के साथ नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यही कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ खड़ी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ भी दिखाई दे रहा है. अनिल विज का इशारा इस ओर था कि पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ता भीतर ही भीतर विपक्ष का समर्थन कर रहे हैं.
हरियाणा की राजनीति में कौन गद्दार?
हरियाणा के परिवजन मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए है तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालवत किसने करवाई?
अनिल विज के मुताबिक, आशीष तायल मुख्यमंत्री नायब सैनी के करीबी माने जाते हैं और पार्टी के मुख्य रणनीतिकारों में से एक हैं. लेकिन विज का आरोप है कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बीजेपी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और विपक्षी उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने वीडियो में दावा किया कि एक 'कार्यकर्ता पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी के करीबी आशीष तायल के साथ नजर आया, फिर वही कार्यकर्ता बीजेपी की विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ भी दिखा. इससे विज नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी के भीतर साजिश की ओर इशारा किया.
क्या बीजेपी में अंदरूनी कलह बढ़ रही है?
विज के इस पोस्ट के बाद राज्य में हलचल तेज हो गई है और बीजेपी के अंदर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या अनिल विज और मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच सच में कोई बड़ी दरार है?** या फिर यह सिर्फ चुनावी माहौल में सियासी खींचतान का नतीजा है? आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी आलाकमान इस स्थिति को कैसे संभालता है और क्या अनिल विज के आरोपों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या नहीं.