हरियाणवी स्टार उत्तर कुमार पर लगा सेक्सुअल हरैसमेंट का आरोप, कस्टडी में जहर मिलने का दावा, जानें कौन
हरियाणा की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित स्टार उत्तर कुमार इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में उन पर एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न (सेक्सुअल हरैसमेंट) का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. वहीं, अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस कस्टडी के दौरान उनकी बॉडी में जहर मिला;
हरियाणा की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जिसने अपने अभिनय और गायकी से लाखों दिलों पर राज किया. ये नाम है उत्तर कुमार. लेकिन इन दिनों वो अपनी फिल्मों या गानों के लिए नहीं बल्कि एक गंभीर केस और चौंकाने वाली खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं.
कभी सुपरहिट फिल्म धाकड़ छोरा से पहचान बनाने वाले उत्तर कुमार पर अब यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस की गिरफ्तारी और अब कस्टडी में जहर मिलने की खबर ने इस पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन हैं उत्तर कुमार?
कौन हैं उत्तर कुमार?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के बेहता हाजीपुर गांव के रहने वाले उत्तर कुमार सिर्फ एक्टर या सिंगर नहीं, बल्कि एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार हैं. उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से पढ़ाई की और फिर हरियाणवी सिनेमा में कदम रखा. साल 2004 में आई फिल्म धाकड़ छोरा उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बनी. इस फिल्म ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई और हरियाणा की सिनेमा इंडस्ट्री में उनका नाम अमर कर दिया.
एक्टर से लेकर डायरेक्टर हैं उत्तर
इसके बाद उन्होंने बेधड़क, बावली और करुणा जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि गानों में भी उनकी पहचान बनी. मेरे दिल में कर गया घायल, उठी-उठी, सबते सोहनी और तारीफ जैसे गानों में उन्होंने अपनी आवाज़ दी. वहीं डायरेक्शन की फील्ड में भी उन्होंने खटारा और कंवर साहब जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया.
एक्ट्रेस ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
उत्तर कुमार का फिल्मी करियर भले ही चमकदार रहा हो, लेकिन निजी जिंदगी अब विवादों से घिरी नजर आ रही है. जून 2025 में एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने उन पर यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की और केस की जांच शुरू हुई. कुछ ही समय बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस खबर के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई और फैन्स भी दंग रह गए.
कस्टडी में जहर मिलने का दावा
अब इस केस ने नया मोड़ ले लिया है. सिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस कस्टडी के दौरान उनकी बॉडी में जहर मिला है. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि इस दावे की पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं हुई है, लेकिन इसने उनके चाहने वालों में बेचैनी जरूर बढ़ा दी है.
सवाल और चर्चाएं
उत्तर कुमार कभी हरियाणा के गांव-गांव में पोस्टरों और एल्बम कवर पर दिखाई देते थे. लेकिन अब वही नाम गिरफ्तारी, केस और अस्पताल की खबरों से जुड़ा हुआ है. सवाल ये है कि क्या ये सब उनके खिलाफ रचा गया कोई षड्यंत्र है या फिर वाकई उनकी चमकदार छवि के पीछे एक काला सच छिपा हुआ है?
हरियाणवी इंडस्ट्री और उनके फैन्स अब टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं कि इस केस का सच क्या निकलकर सामने आता है. लेकिन इतना तय है कि कभी धाकड़ छोरा कहलाने वाला ये सितारा आज सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है.