टीचर ने जहर खाकर स्कूल में किया सुसाइड, लिखा 8 पेज का नोट; स्टाफ पर लगाए ये आरोप
हरियाणा के नूंह से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक स्कूल टीचर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. साथ ही, 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपने साथ काम करने वाले स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.;
शनिवार के दिन हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी स्कूल में अलग ही सन्नाटा पसरा था, क्योंकि एक टीचर ने सुसाइड किया था. मृतक जयपाल रेवाड़ी के माजरा गांव का रहने वाला था. वह स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर था. कुछ समय से स्कूल की व्यवस्था को लेकर उसका अपने सहकर्मियों से विवाद चल रहा था.
जहां जयपाल ने एक ऐसा कदम उठा लिया, जिससे पूरे जिले में हलचल मच गई. उसने स्कूल परिसर में ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जैसे ही साथियों को इसकी जानकारी मिली, अफरातफरी मच गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उस समय तक बहुत देर हो चुकी थी.
पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ उठाई आवाज
स्कूल परिसर में पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए जयपाल ने इसकी शिकायत सीधे जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग तक पहुंचाई, लेकिन अफसोस उसकी आवाज़ कागजों में दबी रह गई. इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई.
सहकर्मी करते थे उत्पीड़न
जयपाल ने जब स्कूल में फैली कुछ अनियमितताओं को देखा, तो चुप रहना उसके बस की बात नहीं थी. उसने आगे बढ़कर इन गड़बड़ियों को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन ये कोशिशें कुछ लोगों को नागवार गुज़रीं. उसके अपने सहकर्मी ही उसके खिलाफ खड़े हो गए. मदद करने के बजाय उसके साथ बार- दुर्व्यवहार करने लगे.
मिला 8 पेज का सुसाइड नोट
पुलिस को जब सूचना दी गई और वे मौके पर पहुंचे, तो स्कूल से उन्हें आठ पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला. उसने आठ टीचर्स के नाम लिखे थे. वो लोग जिनके व्यवहार ने उसे इस हद तक तोड़ दिया कि उसे अपनी जान की बाज़ी लगानी पड़ी. सदर तावड़ू पुलिस ने तुरंत इन आठ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.