15 दिन में 6 हिट गाने! घाघरा-कुर्ती में सपना चौधरी का कातिलाना डांस, 'हरियाणा में रौला’ पर फैंस हुए फिदा; वीडियो देख बोले- Super

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने नए गाने ‘हरियाणा में रौला’ पर डांस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर फिर छा गई हैं. घाघरा-कुर्ती में किए गए उनके शानदार मूव्स और एक्सप्रेशन ने फैंस को दीवाना बना दिया है. पिछले 15 दिनों में उनके 6 नए गाने रिलीज हुए हैं, जो वेडिंग सीजन के सुपरहिट ट्रैक बन चुके हैं. सपना की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसी बीच उनकी बायोपिक ‘मैडम सपना’ भी 2026 में रिलीज होने जा रही है.;

( Image Source:  instagram.com/itssapnachoudhary )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Nov 2025 4:34 PM IST

Sapna Choudhary Haryana Me Rowla new song viral video: हरियाणवी क्वीन और मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं. दो बच्चों की मां होने के बावजूद सपना की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि शादी और बच्चों के बाद उनकी फैन फॉलोइंग पहले से कई गुना ज्यादा हो गई है. न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार तक उनके डांस मूव्स का जलवा बेपनाह है.

इसी बीच सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने लेटेस्ट गाने ‘हरियाणा में रौला’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. घाघरा-कुर्ती में सज-धजकर उन्होंने बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ ऐसे ठुमके लगाए हैं कि वीडियो देखते ही लोग खुद को नाचने से रोक ही नहीं पा रहे. उनके किलर डांस मूव्स सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं और फैंस लगातार हार्ट इमोजी भेजकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

फैन ने कहा- PRIDE OF HARYANA

एक फैन ने सपना चौधरी की रील पर कमेंट करते हुए लिखा- PRIDE OF HARYANA. दूसरे फैन ने कहा- Very nice post super. तीसरे ने लिखा- खूबसूरत. चौथे ने कहा- Nice.

15 दिन में  6 गाने रिलीज 

सपना चौधरी इन दिनों बैक-टू-बैक गानों की वजह से लगातार चर्चा में हैं. सिर्फ 15 दिनों में उनके 6 गाने रिलीज हुए हैं, जो अलग-अलग बैनर्स के तले शूट किए गए हैं. सभी गाने वेडिंग सीजन में जबरदस्त हिट हो रहे हैं. इन हिट सॉन्ग्स में शामिल हैं- ‘मरजानी’, ‘जुल्फी’, ‘लव यू मेरी सासू की’, ‘मौसम बना दूं मैं’, ‘आंख दुनाली’ और अब ‘हरियाणा में रौला’...

सपना के गानों के बिना शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम अधूरे 

उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में सपना के गानों के बिना शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम अधूरे माने जाते हैं. उनका संगीत और डांस इन राज्यों के वेडिंग सीजन की जान बन चुका है.

2026 में रिलीज होगी 'मैडम सपना'

सपना चौधरी सिर्फ म्यूजिक वीडियो ही नहीं, बल्कि बड़े प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं. उनकी जिंदगी पर आधारित बायोपिक ‘मैडम सपना’ साल 2026 में रिलीज होने वाली है, जिसकी वजह से उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहकर सपना चौधरी ने यह साबित कर दिया है कि लोकप्रियता सिर्फ ग्लैमर की देन नहीं होती, बल्कि मेहनत, परफॉर्मेंस और लगातार खुद को बेहतर करने की क्षमता ही असली पहचान बनाती है.

Similar News