राहुल गांधी का हरियाणा में ‘501 वोटर वाला घर’ का दावा हुआ फेल, BLO की गलती ने आरोप को बना दिया मज़ाक; अब शुरू हुई जांच
हरियाणा के होडल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिखाया गया ‘501 वोटर एक ही घर में’ का उदाहरण दरअसल एक डेटा एंट्री गलती निकला. जांच में सामने आया कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने गलती से पूरे मोहल्ले के घरों को एक ही नंबर, 265 के तहत दर्ज कर दिया था. प्रशासन ने अब घर-घर सत्यापन अभियान शुरू कर मतदाता सूची सुधारने के निर्देश दिए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के फर्जी वोटर वाले आरोपों को खारिज कर दिया है.;
Rahul Gandhi, Haryana voter list controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हरियाणा की मतदाता सूची में 'बड़े पैमाने पर गड़बड़ी' के आरोप लगाते हुए जिस उदाहरण का हवाला दिया गया था, ‘हाउस नंबर 265, होडल’, वह अब महज़ एक डेटा एंट्री मिक्स-अप (clerical error) निकला है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने दावा किया था कि इस पते पर 501 वोटर दर्ज हैं, जो 'मतदाता सूची में फर्जीवाड़े' का सबूत है... लेकिन जांच और ज़मीनी हकीकत ने इस दावे की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है.
दरअसल, हरियाणा के होडल कस्बे के वार्ड नंबर 21 में स्थित इस घर का मालिक सुंदर सिंह हैं, जो बीजेपी के स्थानीय नेता और पूर्व पार्षद हैं. कांग्रेस के आरोपों के बाद जब मीडिया और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर जांच की, तो पाया गया कि यह कोई राजनीतिक साजिश नहीं बल्कि एक तकनीकी गलती थी.
BLO की सामने आई गलती
रिपोर्ट के मुताबिक. स्थानीय निवासियों और अधिकारियों ने बताया कि वोटर लिस्ट तैयार करते समय बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से गलती से पूरे मोहल्ले के कई घरों को एक ही नंबर, 265, के तहत दर्ज कर दिया गया था. इस वजह से ऐसा लगा कि सैकड़ों वोटर एक ही पते पर पंजीकृत हैं. सुंदर सिंह ने बताया, “यहां मेरी और मेरे भाइयों की पांच घरें हैं. सभी को एक ही नंबर 265 के तहत दर्ज कर दिया गया है. यहां तक कि हमारे चाचा और दादा के घर, जो गली के दूसरे छोर पर हैं, वो भी उसी नंबर में आ गए हैं.” हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ मामलों में दोहरी वोटर पंजीकरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
'कुछ लोग यूपी और हरियाणा, दोनों जगह वोटर बन गए हैं'
सुंदर ने कहा कि कुछ लोग यूपी के मतदाता सूची में भी दर्ज हैं और हरियाणा में भी वोटर बन गए हैं. इस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.” वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे सभी वास्तविक निवासी हैं और फर्जी वोटर नहीं हैं. उन्होंने इस मामले को ‘प्रशासनिक चूक’ करार दिया. कई लोगों के आधार कार्ड पर अलग पते दर्ज हैं, जबकि मतदाता सूची में सबको हाउस नंबर 265 के तहत दिखाया गया है.
लवल जिला प्रशासन नेशुरू किया घर-घर सत्यापन अभियान
कांग्रेस के आरोपों के बाद पलवल जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर-घर सत्यापन अभियान शुरू किया है. BLO को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर घर जाकर दस्तावेज़ों की जांच करें और मतदाता सूची में सुधार सुनिश्चित करें. यह विवाद उस समय सामने आया है, जब राहुल गांधी लगातार हरियाणा में मतदाता सूची में फर्जी नामों और डुप्लिकेट एंट्री का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हर आठ में से एक वोटर फर्जी है और उनकी टीम ने 25 लाख फर्जी वोट पकड़े हैं. उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ऐसा वोट चोरी ऑपरेशन बिहार विधानसभा चुनावों में भी दोहराया जा सकता है.
चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों ने इन आरोपों को खारिज किया है. आयोग ने बताया कि हरियाणा की मतदाता सूची को लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपील या आपत्ति दाखिल नहीं की गई है, और फिलहाल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं. इस तरह राहुल गांधी का '501 वोटर वाले घर' का उदाहरण फर्जीवाड़े की साजिश नहीं बल्कि प्रशासनिक गलती साबित हुआ है, जिसने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक नया मोड़ ले लिया है.