सत्ता का नशा! CM के कार्यक्रम में BJP नेता को न पहचानने की सजा, DSP से खुलेआम मंगवाई माफी | VIDEO

Haryana News: रविवार को ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशलाल के बेटे मनीष सिंगला रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा पर गए. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ कई बड़े नेता शामिल हुए, जिसमें एक नाम मनीष सिंगला का भी शामिल था. अचानक डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने सिंगला को सीएम के मंच से उतारा और गेट के बाहर निकाल दिया.;

( Image Source:  @NCMIndiaa )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 29 April 2025 10:28 AM IST

Haryana News: हाल ही में बीजेपी नेता मनीष सिंगला साइक्लोथॉन प्रोगाम में शामिल हुए थे. इस दौरान पुलिस वाले ने उन्हें मंच से उतार दिया था. इस घटना के बाद हंगामा शुरू हो गया और काफी बयानबाजी देखने को मिली. अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ऑफिसर नेता जी से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में DSP जितेंद्र सिंह राणा मनीष सिंगला को मंच से उतारने के लिए सॉरी बोल रहे हैं. राणा ने कहा, जो भी हुआ अनजाने में हुआ, लेकिन अब हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है. अब इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं. वहीं इतनी सी बात पर डीएसपी से माफी मंगाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई है.

क्या है मामला?

रविवार को ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशलाल के बेटे मनीष सिंगला रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा पर गए. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ कई बड़े नेता शामिल हुए, जिसमें एक नाम मनीष सिंगला का भी शामिल था. अचानक डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने सिंगला को सीएम के मंच से उतारा और गेट के बाहर निकाल दिया. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ, और विवाद खड़ा हो गया.

पुलिस का बयान

इस मामले पर कथित सीनियर अफसर डॉ. मयंक गुप्ता ने राणा को पीडब्ल्यूटी रेस्ट हाउस बुलाया. फिर राणा से भाजपा नेता से माफी मांगी और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर किया गया. राणा ने कहा कि वे मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए. उन्हें लोगों के साथ उन्हें भी वीआईपी स्टेज से हटने के लिए कह दिया. मैं ड्यूटी पर था और मेरा मकसद किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसलिए मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं. वहीं नेता ने भी कहा कि मैं हरियाणा पुलिस का सम्मान करता हूं. वे उनके जवाब से संतुष्ट हैं.

कांग्रेस का हमला

इस मामले पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, सत्ता का नशा और अहंकार बीजेपी नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी नेता हरियाणा पुलिस के डीएसपी से माफी मंगवा रहे हैं. क्योंकि वह उनको सीएम के कार्यक्रम में पहचान नहीं पाए थे. उन्होंने आगे कहा कि सीएम के करीबी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं.

Similar News