अब क्या करने आईं हैं... बाढ़ पीड़ितों से मिलने गईं कांग्रेस विधायक Vinesh Phogat, ग्रामीणों ने किया विरोध | VIDEO
Vinesh Phogat News: गुरुवार को कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बाढ़ पीड़ितों का हाल जाने गईं, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. सरपंच सुदीर ने बताया कि उन्होंने करीब 100 से ज्यादा बार फोगाट को कॉल किए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जब तक आधा से ज्यादा पानी उतर गया हो, तब जाकर वो गांव आईं.;
Vinesh Phogat News: हरियाणा में मानसून से इस साल काफी तबाही लेकर आया. पिछले दिनों लगातार बारिश से पंजाब और हरियाणा के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. अब गुरुवार (11 सितंबर) को जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पीड़ितों का हाल जाने गईं, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
विनेश फोगाट जैसे ही बुवाना गांव पहुंची ग्रामीणों और सरपंच दोनों उनका विरोध करने लगे. उन्होंने पीड़ितों की समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि हाल की बाढ़ के समय उन्होंने उनकी मदद करने में कुछ नहीं किया.
विनेश फोगाट पर भड़की जनता
बुवाना के लोगों ने कहा कि जब खेत और घर पानी में डूबे थे, तब उन्होंने कॉल की लेकिन जवाब नहीं मिला. जब तक आधा से ज्यादा पानी उतर गया हो, तब जाकर वो गांव आईं. अब क्या फोटो खिंचवाने आई हैं और काम का ढोंग करने. बुवाना के सरपंच सुदीर ने बताया कि उन्होंने करीब 100 से ज्यादा बार फोगाट को कॉल किए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.
विनेश ने एक सवाल के जवाब में कहा, अधिकारियों ने बाढ़ के पानी को निकालने लिए पाइपलाइन बिछाने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन लोगों ने सहयोग नहीं किया. उन्होंने क्या आज मेरा भूत निकल आया है? विनेश ने कहा कि वह मुद्दे को सुलझाने आई हैं और देखेंगे कि अब लोग कितने सहयोगी होंगे.
ग्रामीणों की कोई नहीं सुनता
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने हमेशा प्रशासन और सरकारी योजनाओं के लिए सहयोग किया है, लेकिन विधायक की अनुपस्थिति और कॉल्स न उठाने ने उनका भरोसा तोड़ दिया है. इस बीच बीजेपी के नेता कृष्ण मिड्ढा और कैप्टन योगेश बैरागी पहले ही प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं और किसानों को फसल नुकसान के लिए मुआवजे का भरोसा दिला चुके हैं.
विनेश को वोट देने का पछतावा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि कांग्रेस को वोट देकर हम पछता रहे हैं. सरपंच ने कहा, जुलाना इलाके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है. हमने विनेश को जिताया था लेकिन आज जब हम पर मुसीबत आई है तो उनका फोन तक उठाया नहीं जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस विधायक ने बराड़ खेड़ा, खरैंटी, गढ़वाली, बुआना, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की थी.