काफी, माफी के बाद पैदा हुआ 'दिलखुश', 9 बेटियों के बाद जन्मा लड़का; परिवार की खुशी का नहीं ठिकाना

हरियाणा के जींद जिले के उचाना कलां में एक परिवार के लिए खुशियों का दिन आया है. सुरेंद्र और उनकी पत्नी रीतू के घर 9 बेटियों के बाद बेटे ने जन्म लिया है. यह खबर सुनते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिवार के सदस्य इसे भगवान की कृपा मान रहे हैं और बेटे के जन्म से परिवार में उत्सव का माहौल बन गया है.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

हरियाणा के जींद जिले के उचाना कलां में एक परिवार के लिए खुशियों का दिन आया है. सुरेंद्र और उनकी पत्नी रीतू के घर 9 बेटियों के बाद बेटे ने जन्म लिया है. यह खबर सुनते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिवार के सदस्य इसे भगवान की कृपा मान रहे हैं और बेटे के जन्म से परिवार में उत्सव का माहौल बन गया है.

यह जन्म विशेष इसलिए भी है क्योंकि परिवार में पहले नौ बेटियां थीं और अब बेटा आने से सभी बहनों को भाई मिल गया है. परिवार के अनुसार, यह आशीर्वाद पूरे घर में उत्साह और आनंद लेकर आया है.

अस्पताल में हुई डिलिवरी

नागरिक अस्पताल में डिलिवरी सुबह करीब चार बजे हुई. मां रीतू को पहले से 9 बेटियां हैं. पिता सुरेंद्र ने कहा, "भगवान की कृपा से 9 लड़कियों के बाद बेटा हुआ है. जब भी बेटी होती तो सब कहते थे भगवान बेटा दे इसको. भगवान की कृपा से बेटा हुआ है, जिससे सभी को खुशी हुई है." रीतू के पति ने बताया कि दो बेटियों की शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी, और सबसे छोटी बेटी सिर्फ 3 साल की है. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 21 साल है.

परिवार ने नाम रखा 'दिलखुश'

9 बेटियों के बाद जन्मे बेटे का नाम परिवार ने ‘दिलखुश’ रखा है. परिजनों ने बताया कि बेटा होने से पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है. बड़ी बेटी कल्पना ने कहा बहुत खुश हैं कि 22 साल के बाद हमारे घर में छोटा बाबू आया है." बुआ वीना ने कहा "आज सारी दुनिया की खुशी हमें मिल गई है. 9 बेटियों के बाद बेटे के जन्म से परिवार का मनोबल बढ़ा है. अब 12 बहनों को भाई मिल गया है."

डिलिवरी सुरक्षित रही

डिलिवरी में कोई गंभीर समस्या नहीं आई. डॉक्टर प्रवीण ने बताया, "डिलिवरी सही हुई और मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं। इतने खुशी के मौके पर खुद को स्थिर रखना मुश्किल हो रहा था." उन्होंने बताया कि डिलिवरी के दौरान सोनिया, अमरजीत और मुकेश मौजूद थे. रीतू की बीपी एक बार बढ़ी थी, लेकिन बाद में नार्मल हो गई और डिलिवरी सुरक्षित तरीके से पूरी हुई.

Similar News