पड़ोसी महिला से अवैध संबंध ने ले ली Blinkit कर्मचारी की जान, रात को निकला; सुबह पार्क में मिला शव
झज्जर जिले में एक ब्लिंकिट कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक ब्लिंकिट कर्मचारी के अपनी पड़ोसी महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लिंकिट कर्मचारी की गला काटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.;
हरियाणा के झज्जर जिले में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बहादुरगढ़ के बादली थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में एक युवक का गला कटा शव मिला. मृतक की पहचान ब्लिंकिट वेयरहाउस में कार्यरत 26 वर्षीय अजीत के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजीत का एक पड़ोसी महिला से संपर्क था, जिसके चलते उसके पति ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची हो सकती है.
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने जब शव की हालत देखी तो बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता था. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर महिला के पति सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रविवार रात अपने कमरे से निकला अजीत अगली सुबह पार्क में मृत मिला, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अजीत पिछले एक साल से बहादुरगढ़ के याकूपुर स्थित ब्लिंकिट वेयरहाउस में कार्यरत था और फतेहपुर गांव में किराये पर रहता था. वहीं, उसी क्षेत्र में रहने वाले सोमबीर और उसकी पत्नी के साथ जुड़ा विवाद हत्या की मुख्य वजह बनकर उभरा है.
एक साल से फतेहपुर में रह रहा था अजीत
अजीत लगभग एक वर्ष से ब्लिंकिट वेयरहाउस में नौकरी कर रहा था और फतेहपुर में किराये के मकान में रहता था. रविवार देर रात वह अचानक कमरे से बाहर निकला, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. अजीत के भाई और भाभी भी उसी गांव में रहते हैं और उन्होंने बताया कि उसका देर तक घर न लौटना असामान्य था. लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद सुबह उसका शव मिलने से पूरा मामला हत्या की ओर मुड़ गया.
महिला के पति पर हत्या की साजिश का आरोप
परिवार ने पुलिस को बताया कि अजीत का गांव का ही रहने वाला सोमबीर फतेहपुर में ठीक उसके नजदीक रहता था. सोमबीर की पत्नी से अजीत के संपर्क होने की बात लंबे समय से तनाव का कारण बनी हुई थी.
मृतक के बड़े भाई अजय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा “सोमबीर ने अपने साथियों व पत्नी के साथ मिलकर मेरे भाई अजीत को मौत के घाट उतारा है.” परिजनों के इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी जयकरण सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा “जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा.”