पढ़ाई न करने पर पिता ने लगाई नाबालिग की क्लास तो बेटे ने सोते हुए बाप को जिंदा जलाया

कभी-कभी बच्चों को अपने माता-पिता की बातें इतनी चुभ जाती है कि वह उन्हें कुछ समझने के बजाए सीधा गलत कदम उठा लेते है. कुछ ऐसा ही किया फरीदाबाद के एक नाबालिग ने जब उसके पिता ने उसे पढ़ाई न करने के लिए डांटा. जिसके बाद उस नाबालिग को इतना बुरा लगा कि उसने पिता को जिंदा जला दिया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 Feb 2025 9:58 AM IST

फरीदाबाद के नवीन नगर थाना क्षेत्र के अजय नगर में एक नाबालिग ने अपने पिता के पढ़ाई न करने और चोरी की आदत को लेकर हुई तीखी बहस के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि पिता मोहम्मद अलीम की मौके पर ही जलने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है, जब अलीम काम से घर लौटा और अपने बेटे से उसकी पढ़ाई को लेकर बहस की.

नाबालिग, जो बार-बार चेतावनी के बावजूद अपने पिता की जेब से पैसे चुरा रहा था, अलीम के साथ हिंसक बहस में पड़ गया. पुलिस ने बताया कि बाद में उस रात, जब अलीम सो रहा था, तो बेटे ने उसे आग लगा दी और मौके से भाग गया. पड़ोसियों ने व्यक्ति को जलता हुआ पाया और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया.

नाबालिग ने पिता की हत्या 

नवीन नगर चौकी इंचार्ज हर्षवर्धन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'सोमवार देर रात हमें सूचना मिली कि अजय नगर में एक व्यक्ति को जलाकर मार दिया गया है. जांच करने पर पता चला कि पिता की हत्या उसके ही नाबालिग बेटे ने की है. हर्षवर्धन ने कहा, 'बेटा पढ़ाई में कमजोर था और चोरी करने का आदी था, इसलिए उसके पिता अक्सर उसे डांटते थे.

नाबालिग है फरार 

सोमवार को हुए विवाद के बाद बेटे ने यह जघन्य अपराध किया. हरियाणा पुलिस फिलहाल फरार नाबालिग की तलाश कर रही है, जो अभी भी फरार है. मामला दर्ज कर लिया गया है और अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. हर्षवर्धन ने कहा, 'हम जल्द ही नाबालिग को पकड़ लेंगे.'

Similar News