Begin typing your search...

'तूफान हूं मैं, टकराने वाले हो जाएंगे चूर-चूर', फिर दिखा अनिल विज का बागी अंदाज

Haryana Municipal Election 2025: सोमवार को अनिल विज अंबाला पहुंचे और उन्होंने निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत का दावा किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि एक सच्चे और वफादार पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपको अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए. किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उसके लिए मैं यहां खड़ा हूं.

तूफान हूं मैं, टकराने वाले हो जाएंगे चूर-चूर, फिर दिखा अनिल विज का बागी अंदाज
X
( Image Source:  ANI )

Haryana Municipal Election 2025: हरियाणा के आगामी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. भाजपा इस चुनाव में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. इसी दिशा में सोमवार को अनिल विज ने नगर परिषद अंबाला सदर चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के कार्यक्रम में शामिल हुए.

जानकारी के अनुसार, अंबाला में अनिल विज ने बीजेपी उम्मीदवार की जीत का दावा किया. विज ने कहा कि अंबाला में त्योहारों जैसा माहौल बना है. मंत्री ने कहा कि तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं. जो मुझसे टकराने वालों के लिए खात्मे का पैगाम हूं. उनके इस बयान से चुनावी माहौल और गरमा गया है.

अनिल विज के तेवर

हाल में भाजपा की ओर ने उन्हें पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नोटिस भेजा गया था. इसके बाद भी विज के तेवर पहले जैसे ही हैं. उन्होंने कहा कि एक सच्चे और वफादार पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपको अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए. किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उसके लिए मैं यहां खड़ा हूं. अनिल विज ने कहा कि अगर केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो नगर परिषद में भी हमारी जीत जरूरी है. इससे केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच सकेगा.

अनिल विज ने की PM-CM की तारीफ

अनिल विज ने कहा कि विकास का जो रथ अंबाला छावनी में मैंने चलाया है, इसे उसे तेजी से चलाने के लिए आज उस रथ के साथ 32 घोड़े जुड़ रहे हैं. सभी ने मिलकर अंबाला को सुंदर शहर बनाया है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी जी देस को पूरी तेजी से आगे ले जा रहे हैं. 2047 तक वह भारत को विकसित बनाना चाहते हैं. चुनाव के बाद मोदी की लोकप्रियता 28 फीसदी बढ़ी है.

मंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा में नायब सैनी जी की सरकार है और दिन भी खाली नहीं जाता जिस दिन वो प्रवेश के लोगों, प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं चला रहे हैं. हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है. बता दें कि हाल ही में पार्टी ने विज को सीएम और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले पर नोटिस भेजा था. मंत्री ने 8 पेज में इस नोटिज का जवाब भेजा था.

India News
अगला लेख