मैं तुम्हें खुशी से किडनैप करना चाहता... बुकिंग के बाद कैब ड्राइवर ने महिला को क्यों भेजा मैसेज, क्या है राज?

हाल में एक महिला से सोशल मीडिया पर उबर राइड का एक्सपीरियंस शेयर किया है. महिला ने आनंद विहार टर्मिनल के लिए कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर के खौफनाफ रिप्लाई से वह डर गई और राइड कैंसिल कर दी. ड्राइवर से महिला को सीधा बोला था कि वह उसे किडनैप करना चाहता है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 17 Dec 2024 10:35 AM IST

Gurugram News: वर्तमान समय में एक जगह से दूसरी जगह जाना बहुत आसान हो गया है. खुद का निजी वाहन न होने पर भी लोग आराम से सफर कर सकते हैं. आज मेट्रो सिटी में कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली बहुत सी कंपनियां हैं, जिनमें एक नाम उबर का भी शामिल हैं. अब उबर में सफर करना महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं लग रहा है. एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.

News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में एक महिला से सोशल मीडिया पर उबर राइड का एक्सपीरियंस शेयर किया है. महिला ने आनंद विहार टर्मिनल के लिए कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर के खौफनाफ रिप्लाई से वह डर गई और राइड कैंसिल कर दी. ड्राइवर से महिला को सीधा बोला था कि वह उसे किडनैप करना चाहता है.

महिला ने बुक की प्रायोरिटी सेडान कैब

जानकारी के अनुसार, महिला ने रेडिट पर लिखा कि उसने आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए कैब बुक की थी. तभी मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे मैं बहुत डर गई. @kushpyro1 नाम से अकाउंट चलाने वाली यूजर ने लिखा कि 14 दिसंबर को सुबह 4 बजे मैंने ये राइड बुक की थी. मेरी एक घंटे में ट्रेन थी और मैं पहले ही बहुत लेट हो चुकी थी. उसने रेडिट पोस्ट में बताया, मैंने उबर से एक प्रायोरिटी सेडान कैब बुक की और उसे मैसेज किया कि 'मैं अपनी ट्रेन के लिए एएनवीटी स्टेशन जाना चाहती हूं.' फिर अपना फोन जेब में रख लिया ताकि मैं अपना सामान नीचे ला सकूं क्योंकि वह कुछ ही मीटर की दूरी पर था."

ड्राइवर के मैसेज से डरी महिला

उसने कहा कि जब मैं सामान लेकर नीचे आई तो ओटीपी चेक करने के लिए फोन निकाला. जब कैब आने वाले थी, तो मैंने सोचा कि एक बार ओटीपी चेक कर लूं और अपनी उबर चैट खोली. जहां ड्राइवर ने मुझे एक अजीब मैसेज भेजा था. महिला ने उबर ड्राइवर के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया. जिसमें उसने लिखा था, "मैं यहां हूं. आनंद विहार टर्मिनल ड्रॉप. कृपया आ जाओ." फिर ड्राइवर ने रिप्लाई दिया, "आनंद विहार जाओ. मैं तुम्हें खुशी-खुशी किडनैप करना चाहता हूं." इस मैसेज के बाद महिला डर गई और उसने अपनी राइड कैंसिल कर दी. उनकी पोस्ट के जवाब में, कई लोगों ने सुझाव दिया कि मैसेज का गलत अनुवाद किया गया हो सकता है. हालांकि, महिला ने कहा, "लोग कह रहे हैं कि यह ऑटो-ट्रांसलेटेड है.

उबर का बयान

इस मामले पर उबर की ओर से बयान जारी किया गया है. महिला से अपनी पोस्ट में ड्राइवर की पूरी डिटेल शेयर की. उबर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे "ड्राइवर को अनिश्चित काल के लिए उनके अनुरोधों को स्वीकार करने या देखने से रोक देंगे." उबर की टीम ने आगे कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई में ड्राइवर को उसके शब्दों और कार्यों के प्रभाव के बारे में संवेदनशील बनाना या उसका अकाउंट बंद करना भी शामिल हो सकता है. महिला ने उबर के जवाब का हवाला देते हुए कहा, "हम भविष्य में ऐसी विचित्र घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएंगे."

Similar News