HIV पॉजिटिव बहू से छुड़वाना था पीछा, ससुराल वालों ने रची हत्या की साजिश; कार से दिया धक्का
हरियाणा के लोहारू से एक गांव में रहने वाले परिवार ने अपनी बहू के खिलाफ साजिश रचि, उसे कार में बैठाकर कुछ दूरी पर ले गए. इतना ही नहीं उस कार से अपनी बहू को नीचे धकेल दिया. हालांकी महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई, और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.;
हरियाणा के लोहारू से चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक परिवार ने अपनी गर्भवती बहू को कार से नीचे धकेल दिया और कार भगाकर अपने घर पहुंच गए. वहीं किसी तरह अपनी जान बचाकर महिला घर लौटी और पुलिस को ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने कहा कि उसके ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है.
पीड़ित महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल परिवार वालों को ये जानकारी मिली कि उनकी बहू HIV पॉजिटिव का शिकार हुई है. जिसके कारण उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया.
पति के खिलाफ महिला ने की शिकायत
वहीं इस घटना पर महिला ने लोहारू पुलिस को शिकायत की. पीड़िता ने बताया कि 27 नवंबर साल 2023 में उसकी शादी तोशाम क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई. हालांकि शादी के पहले तक वो पूरी तरह से स्वस्थ थी. कोई समस्या नहीं थी. शादी के कुछ समय के बाद महिला गर्भवती हुई. जब डॉक्टर के पास जाकर जांच करवाई गई तो महिला समेत परिजन काफी हैरान हो गए. जांच में खुलासा हुआ कि महिला HIV पॉजिटिव पाई गई. जब ये जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने अपनी बहू को तंग करना शुरू किया, उसे एबॉर्शन करनवाने के लिए जोर कर दिया दया और धमकी दी. महिला ने परिजनों की बात न सुनकर एबॉर्शन करवाने से इनकार कर दिया. इस कारण ससुराल वालों ने एक साजिश रचि.
गाड़ी में बैठाकर ले गए दूर
जानकारी के अनुसार महिला के ससुराल वाले उसे कार में बैठाकर 500 मीटर की दूरी पर जबरदस्ती ले गए. क्योंकी परिजनों ने साजिश के तहत उसे कार से नीचे धकेला और कार को मौके से भगा ले गए. हालांकि महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और अकेले अपने घर पहुंची. महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.