पुलिस चौकी के पास होती रही ताबड़तोड़ फायरिंग, सोती रही पुलिस; ASI समेत 8 पुलिस वाले सस्पेंड

हरियाणा के यमुनानगर में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया. इस फायरिंग में तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार हमलावरों ने 100 से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे पूरा इलाका दहशत में है. ताजा जानकारी के अनुसार नजदीक में ही चौकी में तैनात ASI और आठ पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया और उन्हें सस्पेंड किया गया है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 28 Dec 2024 3:43 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को कुछ लोगों ने जिम के बाहर से गुजर रहे तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई थी. हालांकि एक युवक की हालत गंभीर है. बता दें कि जिस जिम के पास ये घटना हुई उससे करीब 100 कदम की दूरी पर पुलिस स्टेशन था. लेकिन जिस दौरान फायरिंग हो रही थी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.

वहीं जितनी पास में पुलिस चौकी थी अगर पुलिस समय रहते मौके पर पहुंचती तो शायद इस फायरिंग को रोक लिया जा सकता था, और पीड़ितों की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन उस दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लेकिन घटना के 15 घंटों के बाद मामले में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. ऐसे में उस समय चौकी में तैनात अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

चौकी पर लिया गया एक्शन

आपको बता दें कि इस हादसे के कारण चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इसी के साथ नए एसआई शमशेर को चौकी के इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया गया है. हालांकि इस घटना से आसपास के लोगों में डर का माहौल है. साथ ही इलाके में सन्नाटा पसरा है. बदमाशों के खिलाफ कोई कुछ भी बोलने से पहले सोच विचार कर रहा है.

जल्द ही होगी गिरफ्तारी

भले ही लोग जानकारी देने से डर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं लोगों के बीच इस घटना को लेकर इसलिए भी डर है क्योंकी घायलों ने जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन बमाशों ने उन्हें वहां भी नहीं छोड़ा और अस्पताल में घुसकर उसे गोली मार डाली. हालांकि ये पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद है. पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Similar News