समोसा बना जान का दुश्मन! दुकानदार और ग्राहकों के बीच झगड़ा, अगले दिन खुले आम मारी मालिक को गोली

फर्रुखनगर के झज्जर चौक पर चाय-समोसे की दुकान. इसके मालिका राकेश कुमार की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुकान पर कुछ लोग समोसा खाने के लिए आए थे. समोसे को लेकर ही दुकानदार और ग्राहकों के बीच बहस हो गई थी. इसका बदले ने बदमाशों को यह कुमार पर हमला कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार, दुकानदारों और कस्बे के अन्य लोगों ने झज्जर चौक को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.;

( Image Source:  canava )

Gurgaon News: भारत में कही भी चले जाओ एक से बढ़कर एक समोसे खाने को मिल जाते हैं. लोगों को सुबह और शाम की चाय के साथ समोसा मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि समोसा किसी की मौत की वजह बन सकता है. जी हां सही सुना आपने. हरियाणा के गुरुग्राम से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर कुछ लोगों ने समोसा बेचने वाले दुकानदार की हत्या कर दी.

गुरुग्राम के फर्रुखनगर के झज्जर चौक पर चाय-समोसे की दुकान स्थित है, जो आसपास के इलाके में काफी चर्चित है. मंगलवार (13 मई) की सुबह दुकान के मालिक की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस बारे में पुलिस अधिकारी मीडिया को बताया. मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राकेश पूर्व पार्षद मुकेश सैनी का रिश्तेदार था.

क्या है मामला?

सोमवार को राकेश कुमार की दुकान पर कुछ लोग समोसा खाने के लिए आए थे. समोसे को लेकर ही दुकानदार और ग्राहकों के बीच बहस हो गई थी. अगले दिन आकर इस्माइलपुर निवासी एक युवक ने उस पर फायरिंग की, जिससे राकेश की मौत हो गई. पुलिस ने अभी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है. यह घटना पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूरी पर हुई थी. इसलिए लोगों ने काफी हंगामा किया और हत्या के विरोध में बाजार बंद कर जाम लगा दिया. राकेश दुकान में बैठा था, तभी अचानक एक युवक आया और उस पर फायरिंग की.

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि इससे पहले सोमवार शाम को कुछ युवक समोसा खाने के लिए दुकान पर आए थे और उन्होंने विवाद के बाद राकेश को धमकाया. घटना के बाद मृतक के परिवार, दुकानदारों और कस्बे के अन्य लोगों ने झज्जर चौक को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

स्थानीय लोगों में गुस्सा

इस घटना के बाद से स्थानीय लोग गुस्से में हैं. राकेश कुमार के परिजन के साथ वह सड़कों पर उतर आए हैं. पूरे बाजार को बंद कर दिया गया है और सड़कें जाम कर दी. उनकी मांग आरोपियों को गिरफ्तार करने की है. परिजन ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं. समझाने के बाद वह अपने घर लौटे. अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.

Similar News