आप हरियाणा में Disneyland बनाना चाहते हैं... जेट एयरवेज के पूर्व CEO ने शेयर की गुरुग्राम में कूड़े के ढेर की तस्वीरें

Gurugram News: जेट एयरवेज के पूर्व CEO संजीव कपूर ने गुरुग्राम में सेक्टर 44 की कचरे-भरी सड़कों और कचरे के बीच घूमती गायों की तस्वीरें पोस्ट कर नागरिक प्रशासन की आलोचना फिर से शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, आप हरियाणा में डिज्नीलैंड बनाना चाहते हैं. हंसने वाली बात है.;

( Image Source:  @TheSanjivKapoor )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 July 2025 2:54 PM IST

Gurugram News: हरियाणा में सड़क किनारे कूड़ा-कचरा फेंकने की समस्या लंबे समय से चल रही है. इसे मक्खी और मच्छर पनपते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कचरे के पहाड़ में अक्सर आवारा पशु जैसे गाय कुछ खाती नजर आती है. अब सेक्टर 44 में ऐसी ही जगह की फोटो सामने आई है. जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ संजीव कपूर ने इसे शेयर किया है.

संजीव कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गायों की तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने नगर प्रशासन के काम की भी आलोचना की है. तस्वीरों में गायें कूड़े के ढेर के बीच खड़ी दिखाई दीं. उन्होंने गूगल मैप का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया है, जिसमें लोकेशन के बारे में बताया गया है.

पोस्ट में की आलोचना

संजीव कपूर ने पोस्ट में लिखा, महीनों बाद पहले से बेहतर स्थिति. शर्म आनी चाहिए आप पर, फिर उन्होंने गुरुग्राम प्रशासन के संबंधित विभाग को टैग किया. जमीन, टैक्स भरने वाले नागरिकों और यहां तक कि गायों के प्रति भी कोई सम्मान नहीं है. आप हरियाणा में डिज्नीलैंड बनाना चाहते हैं. हंसने वाली बात है.

उन्होंने पीएम मोदी से अपील की. उन्हें टैग करते हुए लिखा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत तुरंत कार्रवाई करने की गुहार लगाई. वह कहते हैं अधिकारी सच में बेखबर लगते हैं, आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चला रहे हैं.

यूजर्स का रिएक्शन

इस पोस्ट के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई न कराने की आलोचना की. एक ने लिखा, गिरती अचल संपत्ति को बेचने के लिए डिजन्नीलैंड की तरह पार्क करने की जगह शहर का ख्याल क्यों नहीं रखते. हम विदेशी विकास वहीं बल्कि स्वच्छ राज्य मांग रहे हैं. दूसरे ने कहा, मिलेनियम सिटी में मिलेनियम का मतलब है सड़कों पर भरा ढेर सारा कचरा.

कौन हैं संजीव कपूर?

संजय कपूर एक अनुभवी एविएशन विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने अप्रैल 2022 में जेट एयरवेज के सीईओ के रूप में जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 1997 में अमेरिका की नॉर्थवेस्ट एयरलाइन्स (अब डेल्टा) में वित्त और योजना के क्षेत्र में की थी, और बाद में टेमासेक होल्डिंग्स, ओरेकल, और बेन एंड कंपनी जैसे वैश्विक निगमों में काम किया.

भारत लौटने के बाद वे स्पाइसजेट और फिर विस्तारा में महत्वपूर्ण पदों पर रहे. विस्तारा में उनके कार्यकाल के दौरान एयरलाइन ने संदर्भ देखा- नौ विमानों और 40 फ्लाइट्स से बढ़कर लगभग 38 विमानों और 200 से अधिक दैनिक उड़ानों तक.

Similar News