न चोट के निशान और न मिला सुसाइड नोट... गुरुग्राम के PG में रहस्यमयी तरीके से एयर इंडिया के फ्लाइट-सेफ्टी ऑडिटर का मिला शव

Gurugram News: गुरुग्राम में 21 अक्टूबर 2025 को एक घटना घटी, जब एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी ऑडिटर प्रफुल्ल सावंत का शव उनके पीजी कमरे में मिला. कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  sora ai )

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर 30 में स्थित जीरोव PG में एयर इंडिया के में फ्लाइट-सेफ्टी ऑडिटर की लाश बरामद हुई. उनकी पहचान प्रफुल्ल सावंत के रूप में हुई है. घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रफुल्ल सावंत मूल रूप से मुंबई के रहने वाले थे. उन्होंने सोमवार सुबह नाश्ता किया था और लंच के लिए केयरटेकर को यूपीआई से पैसे भेजे थे. जब उनसे खाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, प्रफुल्ल सावंत से केयरटेकर ने खाने के बारे में पूछा, तो उन्होंने मोबाइल पर कोई जवाब नहीं दिया. कई बार वो कॉल करता रहा. फिर केयरटेकर जब उनके कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था और मोबाइल फोन अंदर बज रहा था.

पुलिस ने दरवाजा खोलने के बाद उन्हें बिस्तर पर मृत पाया. कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और PG के स्टाफ व अन्य निवासियों से पूछताछ कर रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या मिला?

पुलिस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मृत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक का शक है. मृतक की तबीयत खराब की भी जानकारी नहीं मिली है. इस रहस्यमयी मौत से सब हैरान है.

इस मामले को लेकर जांच अधिकारी विनीत चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत की संभावना हार्ट अटैक बताई गई है. शव पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं हैं. हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. मृतक के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी.

महिला ट्रेनी क्रू मेंबर से लूट

हाल ही में गुरुग्राम में एक गेस्ट हाउस में एयर इंडिया की महिला ट्रेनी क्रू मेंबर्स से लूटपाट की घटना सामने आई है. सेक्टर-42 स्थित विंटेज गेस्ट हाउस में शुक्रवार 17 अक्टूबर की सुबह लगभग 2 बजे हुई. अज्ञात लुटेरों ने गेस्ट हाउस में तीन महिला क्रू मेंबर्स को बंधक बना लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. लुटेरों ने उनके पर्स, घड़ियां और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.

गेस्ट हाउस के मालिक रोहित सैनी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि लुटेरे हथियारों से लैस थे. उन्होंने महिलाओं को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है. एयर इंडिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान कुछ क्रू मेंबर्स गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे, जिन्हें एहतियात के तौर पर दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Similar News