Begin typing your search...

चिल्लाओगी तो मार देंगे... एयर इंडिया क्रू मेंबर से गेस्ट हाउस में लूट, सारा सामान लेकर हो भागे चोर

गुरुग्राम के सेक्टर-42 में एक एयर इंडिया गेस्ट हाउस में ट्रेनी महिला क्रू मेंबर से लूटपाट का मामला सामने आया है. यह घटना रात के लगभग 2 बजे की है, जब अज्ञात लुटेरों ने गेस्ट हाउस में घुसकर महिला क्रू मेंबर को जान से मारने की धमकी दी और उनका सारा सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी महिला क्रू मेंबर ने पुलिस को दी और इसके बाद मामला सुशांत लोक थाने में दर्ज कर लिया गया.

चिल्लाओगी तो मार देंगे... एयर इंडिया क्रू मेंबर से गेस्ट हाउस में लूट, सारा सामान लेकर हो भागे चोर
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Oct 2025 4:55 PM IST

गुरुग्राम के सेक्टर-42 से चोरी एक एक खबर सामने आई है, जब एयर इंडिया की ट्रेनी महिला क्रू मेंबर्स ठहरी गेस्ट हाउस पर कुछ अज्ञात लुटेरों ने अचानक धावा बोला. आरोपियों ने महिलाओं को चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी और भय के माहौल का फायदा उठाकर उनका सारा सामान लूट कर फरार हो गए.

घटना की सूचना पीड़िता ने सुशांत लोक थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही, इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

आधी रात गेस्ट हाउस में घुसे चोर

शुक्रवार की रात करीब दो बजे सब कुछ सामान्य लग रहा था. गेस्ट हाउस के अंदर क्रू मेंबर्स अपने कमरों में आराम कर रही थीं. तभी अचानक दरवाजा खुलने की आवाज़ आई और कुछ अज्ञात युवकों ने अंदर धावा बोल दिया. उन्होंने आते ही महिलाओं को धमकाया अगर किसी ने शोर मचाया तो जान से मार देंगे. क्रू मेंबर्स हैरान थीं और लुटेरे बिना किसी हिचकिचाहट के उनका कीमती सामान, नकदी और जरूरी दस्तावेज समेटने लगे. उन्होंने यह भी कहा कि “बाहर हमारे आदमी खड़े हैं, अगर आवाज़ निकाली तो अंजाम बुरा होगा.”कुछ ही मिनटों में लुटेरे अपना काम करके भाग खड़े हुए और पीछे भय से कांपती क्रू मेंबर्स को छोड़ गए.

पुलिस ने शिकायत की दर्ज

एयर इंडिया की एक ट्रेनी क्रू मेंबर ने हिम्मत दिखाते हुए सुशांत लोक थाने जाकर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. इस मामले में गेस्ट हाउस के मालिक रोहित सैनी ने भी अपनी तरफ से शिकायत दी है. पुलिस ने मामला बीएनएस की धारा 305 (चोरी) के तहत दर्ज किया है और कहा है कि आरोपियों की तलाश जारी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना का सुराग मिलने के लिए गेस्ट हाउस और नजदीकी इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया गया है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर भी इस वारदात से जुड़ा एक कथित वीडियो वायरल हो गया है. एक्स प्लेटफॉर्म पर तरुण शुक्ला नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि यह घटना के बाद का सीन है. वीडियो में कमरे में बिखरा हुआ सामान और अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देता है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख