उल्टा लटकाकर मजदूर की पिटाई, गुरुग्राम की हाई-फाई सोसाइटी में बिल्डर कॉन्ट्रैक्टर की शर्मनाक हरकत

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 37C की एक सोसाइटी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्डर कॉन्ट्रैक्टर प्रवासी मजदूर को रस्सी से पैर बांधकर उल्टा लटकाकर पीटता नजर आ रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की. हालांकि अभी तक कोई पीड़ित सामने नहीं आया.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Dec 2025 1:25 PM IST

Gurugram News: कंपनी में काम को लेकर कर्मचारियों कई बार इतना प्रताड़ित किया जाता है उनकी हालत खराब होती है. सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपने ऑफिस के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर बात भी करते हैं. इन दिनों हरियाणा के गुरुग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजदूर को बेरहमी से पीटा जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जून 2025 की बताई जा रही है. वीडियो में एक बिल्डर कॉन्ट्रैक्टर ने सेक्टर 37C की एक सोसाइटी में प्रवासी मजदूर को रस्सी से पैर बांधकर उल्टा लटका दिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा.

क्या है मामला?

वीडियो में पीड़ित हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखाई दे रहा था, लेकिन आरोपी बेखौफ दिखाई देते थे. चार दूसरी महिलाएं और पुरुष घटनास्थल पर खड़े थे और बहस करते हुए भी दिखे. वीडियो के सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की. हालांकि अभी तक कोई पीड़ित सामने नहीं आया. आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब पीड़ित व्यक्ति की तलाश कर रही है.

पीड़ित को दी धमकी

आरोपियों ने पीड़ित सोसाइटी की पार्किंग में पीटा और धमकियां भी दीं. वीडियो में पीड़िता चीखता-चिल्लाते नजर आ रहा है, लेकिन आरोपियों को कोई फर्क नहीं पड़ा रहा वो तो बस उसे मारते जा रहे हैं. मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी इस घटना को लेकर अफवाह न फैलाए. अगर किसी के पास पीड़ित व्यक्ति से जुड़ी जानकारी है तो वह 9999981836 पर हमसे संपर्क करें. पुलिस ने कहा कि किसी कोई बख्श नहीं जाएगा, भी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

पिस्तौल की नोक पर यौन उत्पीड़न

बीते दिन रेवाड़ी में एक गांव में घुसकर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और लूटपाट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव गागड़वास निवासी संजू व रास्थान के जिला चूरू के किरतान मीणा के रूप में हुई है.

पीड़िता महिला ने बताया कि 3 अप्रैल को वह परिवार के साथ घर के आंगन में सो रही थी. अचानक कुछ लोग आए और धमकाने लगे. उन्होंने मोबाइल छीन लिया. फिर ननद और उसका बलात्कार किया और अश्लील वीडियो भी बनाई. लाखों के जेवर लूटे और फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Similar News