गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर बोले यूजर्स- कितनी गाय रोज प्लास्टिक...
गुरुग्राम में एक युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिलाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन भड़क गए और कुछ स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करक रही है.;
गुरुग्राम में एक युवक द्वारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. न्यू कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय ऋतिक चांदना पर यह हरकत करने का आरोप है, जिसके बाद हिंदू संगठनों और गौ रक्षा दल ने कड़ी नाराजगी जताई. वायरल वीडियो ने स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को गहराई से झकझोर दिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटना सामने आते ही गौ रक्षा दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता आरोपी के घर पहुंच गए. सोशल मीडिया पर लाइव आकर दोबारा ऐसा करने की कथित धमकी देने के बाद स्थिति और भड़क उठी. बाद में ऋतिक को पकड़कर स्थानीय संगठनों ने पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उसने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी बनाया.
फेमस होने की कोशिश में उठाया कदम
सूत्रों के मुताबिक, युवक ने सोशल मीडिया पर लाइक्स, फॉलोअर्स और पैसे कमाने की चाह में यह वीडियो बनाया था. वायरल क्लिप में कथित तौर पर गाय को चिकन मोमोज खिलाते हुए दिखाया गया है. आरोप है कि वारदात के समय ऋतिक न्यू कॉलोनी क्षेत्र में ही मौजूद था और वहीं उसने ये काम किया. गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन वह बाहर नहीं निकला. दावा है कि रात को उसने लाइव आकर फिर से ऐसा करने की धमकी दी.
पुलिस में शिकायत दर्ज, गंभीर धाराओं में केस
गौ रक्षा दल ने सेक्टर-56 थाना में युवक के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि घटना किसी अन्य युवक के उकसाने पर भी की गई हो सकती है और इस पहलू की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, ऋतिक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और पशु क्रूरता से संबंधित आरोपों में कार्रवाई की जा रही है.
गुरुग्राम पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.