असली समझकर चुराया था दो किलो सोना, बेचने गए तो निकला नकली; गुरुग्राम में चोरों के उड़े होश

गुरुग्राम के फरुखनगर में एक ज्वेलरी की दुकान पर दो किलो सोने की चोरी हुई. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि चोरों ने चोरी तो की लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था जिस सोने को वो चुरा रहे हैं वह नकली है. चोरों ने कहा कि असली और नकली की पहचान नहीं थी इसलिए वह चोरी करके लाए लेकिन जब बेचने गए तो पता चला कि वह नकली है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

महाराष्ट्र के रहने वाले एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ज्वेलरी की दुकान पर चोरी को अंजाम दिया. हालांकि मामला सामने आने के बाद तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने फारुखनगर से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी पहचान पालघर के रहने वाले निवासी रियाज बद्री आलम, सोहेल और अक्षय मुरुगन के रूप में की है.

चोरी का मामला 27 अक्टूबर का बताया जा रहा है. ज्वेलर ने 27 अक्टूबर को अपनी दुकान पर हुई चोरी कि शिकायत करवाई थी. बताया गया कि चोरों ने असली सोने की जगह नकली सोना चुराया लिया घटना सीसीटीवी में कैद हुई. जिसकी मदद से चोरो को पकड़ने में काफी आसानी भी हुई.

गुरुग्राम में करता था पढ़ाई

दरअसल महाराष्ट्र ये एक युवक गुरुग्राम में पढ़ाई के लिए आया था. इसके साथ-साथ वो एक गोदाम में नौकरी करता था. अपने दो दोस्तों को भी युवक ने नौकरी का लालच देकर महाराष्ट्र से गुरुग्राम बुला लिया. हालांकि तीनों ने साथ में नौकरी की तलाश की. लेकिन तीनों के हाथ ही कुछ न लगा. तीनों ने फिर फैसला किया चोरी करने का. लेकिन इनमें से कोई भी चोरी में माहिर नहीं था. इसलिए ज्वेलर की दुकान से दो किलो सोने की चोरी तो की लेकिन पहली बार चोरी की थी इसलिए इन्हें असली और नकली का फर्क नहीं पता चल पाया.

नकली गहने बेचने निकले थे आरोपी

वहीं कुछ समय के बाद जब तीनों ने फैसला किया इस सोने को बेचने का तो जानकारी मिली की ये नकली सोना है. जिसे सोना समझकर चोरी की थी वो सिर्फ नकली गहने थे. हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार रात को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों ने पहले दुकान के शटर को तोड़ा फिर दुकान के अंदर के सामान को चोरी कर लिया. लेकिन इस दौरान सीसीटीवी में सब कैद हो गया.

किराये के मकान में रहते थे आरोपी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की. तस्वीर से जानकारी मिली की तीनों आरोपी फारुखनगर के बालाजी कॉलोनी में एक किराये के मकान में रहते हैं. जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपी सेक्टर 72 के पास ही एक कॉलेज में बी.टेक की पढ़ाई कर रहा था. पार्ट टाइम के तौर पर वेयर हाउस में कामकाज करता था. उसी वेयर हाउस के पास लोगों ने इसकी पहचान की और आरोपियों को पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस हिरासत में तीनों ने पहली बार चोरी करने की इस वारदात को स्वीकार किया.

Similar News